School Reopen: बि‍हार समेत यहां 8 फरवरी से खुल रहे स्‍कूल-कॉलेज, लागू होंगे ये न‍ियम

School Reopen: कोरोना काल के 10 महीने बाद बिहार, उत्‍तराखंड, कर्नाटक समेत इन राज्‍यों में कक्षा 6 से 12 की पढ़ाई 8 फरवरी से शुरू होगी. जानिए- क्‍या नियम लागू होंगे.

Advertisement
Schools Reopen: प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty) Schools Reopen: प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)

सुजीत झा

  • पटना,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

School Reopen: बि‍हार में 8 फरवरी से 6वीं से 8वीं तक के स्‍कूल खुल रहे हैं. इसे लेकर स्‍कूलों में पूरी तैयारी की जा रही है. पिछले हफ्ते मुख्य सचिव बिहार सरकार दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में स्कूलों की कक्षाओं को खोलने के संबंध में फैसला लिया गया था. अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि 8 फरवरी से स्कूलों को खोला जायेगा और शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति भी रहेगी.

Advertisement

इसके अलावा उत्तराखंड में 8 फरवरी से कक्षा 6 से लेकर 12 तक के स्कूल खुल जाएंगे. इस संबंध में मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से एसओपी जारी की गई है. यहां स्‍कूलों को सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर बच्चों के लिए मास्क हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था आदि का ध्यान रखने को कहा गया है.

देखें- आजतक LIVE TV  

स्‍कूलों में लागू होंगे ये नियम

-एंट्री और एग्जिट के समय मॉनिटरिंग की जाएगी. 
स्कूल बसों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आने वाले स्टूडेंट्स को खासतौर पर सैनिटाइज कराना होगा. 
- स्‍कूल कैंपस और क्‍लास में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करनी होगी.
- स्‍टूडेंट्स ही नहीं टीचर्स व अन्‍य कर्मचारियों को भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा. 
- उत्‍तराखंड सरकार ने कहा है क‍ि स्कूल मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराएगा. 
- सभी राज्‍यों में जहां स्‍कूल खुले हैं, वहां ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी.
-जिन स्टूडेंट्स के पास ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्कूल बुलाया जाएगा. 
-अगर कोई स्टूडेंट्स ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहता है, तो स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी. उसे सुविधा उपलब्ध कराए.

Advertisement

वहीं उत्तर प्रदेश में 15 फरवरी से कक्षा छह से आठवीं तक के स्कूल खुल सकते हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय समीक्षा में कल कहा था कि भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को 10 दिनों में खोलने के लिए विचार करना था. बेसिक शिक्षा विभाग ने 15 फरवरी से कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों को खोलने का प्रस्ताव भेजा है. वहीं कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों को एक मार्च से दोबारा खोलने का प्रस्ताव दिया है.

इसी बीच गुजरात सरकार ने 8 फरवरी से राज्य के कॉलेजों में प्रथम वर्ष की कक्षाएं फि‍र से शुरू करने की घोषणा की है. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्स‍िटी (JNU) कैंपस भी 8 फरवरी से खुल रहा है. कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी कोविड 19 संबंधी सभी प्रोटोकॉल फॉलो करना अन‍िवार्य क‍िया गया है.

 भी पढ़ें  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement