UP School College News: यूपी में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, 23 जनवरी तक रहेंगे बंद

UP School College Latest Update: उत्तर प्रदेश के स्कूल-कॉलेज अभी नहीं खुलेंगे. राज्य के शैक्षणिक संस्थान 23 जनवरी तक बंद रहेंगे. इससे पहले राज्‍य में स्कूल-कॉलेज और यूनिविर्सिटी को 16 जनवरी तक बंद रखने का ऐलान किया गया था.

Advertisement
up colleges closed up colleges closed

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST
  • यूपी में बढ़ गईं स्कूल-कॉलेज की छुट्टियां
  • 23 जनवरी तक बंद किए गए स्कूल कॉलेज

UP School College Latest Update: उत्‍तर प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज अब 23 जनवरी तक बंद रहेंगे. इससे पहले स्‍कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी 16 जनवरी तक बंद किए गए थे. सबसे पहले राज्‍य में कक्षा 1 से 8 तक के लिए स्‍कूल बंद किए गए थे, जिसके बाद कॉलेज और यूनिविर्सिटी में भी ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक लगा दी थी. राज्‍य में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जिसे ध्‍यान में रखते हुए राज्‍य सरकार ने शैक्षणिक संस्‍थानों को बंद करने का कदम उठाया था.

Advertisement

वहीं स्कूल कॉलेजों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने की अनुमति दी गई थी. क्‍लासेज़ ऑनलाइन माध्‍यम से जारी रहेंगी ताकि परीक्षाओं से पहले पढ़ाई का नुकसान न हो.

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 15 तारीख को होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं निरस्त कर दी थी. लखनऊ यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर परीक्षा 15 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होनी थी, लेकिन अब उसे कैंसिल कर दिया गया. जल्द ही परीक्षा की नई तारीख विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जारी की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement