PM मोदी ने 51 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- जल्द टॉप-3 अर्थव्यवस्था में शामिल होगा भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (सोमवार), 28 अगस्त को देशभर में आयोजित रोजगार मेला में 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने संबोधन में कहा कि आजादी के इस अमृतकाल में आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहा है वो देश की सेवा के साथ देश के नागरिकों की रक्षा भी करेंगे.

Advertisement
PM Modi distributesappointment letters (Photo-ANI) PM Modi distributesappointment letters (Photo-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (सोमवार), 28 अगस्त को रोजगार मेले के तहत 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की टॉप-3 अर्थव्यवस्था में शामिल होगा.

नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के इस अमृतकाल में आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहा है, वो देश की सेवा के साथ-साथ देश के नागरिकों की रक्षा भी करेंगे. इसलिए आप इस अमृतकाल के जन और अमृतरक्षक भी हैं.

Advertisement

 

बता दें कि देशभर में 45 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया गया है. इस रोजगार मेला कार्यक्रम के माध्यम से, गृह मंत्रालय विभिन्न केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) जैसे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), असम राइफल्स, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ-साथ दिल्ली पुलिसमें कर्मियों की भर्तियां कर रहा है.

इन पदों पर होगी भर्ती
देशभर से चुने गए नए कर्मी गृह मंत्रालय के तहत विभिन्न संगठनों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), सब-इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) और गैर-जनरल ड्यूटी कैडर पदों जैसे विभिन्न श्रेणी के पदों पर योगदान करेंगे. 

इन नई भर्तियों के जरिए सीएपीएफ के साथ-साथ दिल्ली पुलिस को मजबूत करने से इन बलों को आंतरिक सुरक्षा में सहायता करने, आतंकवाद का मुकाबला करने, उग्रवाद से निपटने, वामपंथी उग्रवाद विरोधी कार्रवाई और देश की सीमाओं की रक्षा करने जैसी भूमिकाओं को अधिक प्रभावी ढंग से निभाने में मदद मिलेगी. 

Advertisement

कर्मयोगी प्रारंभ पोर्टल पर कर सकते हैं रजिस्टर
नवनियुक्त कर्मियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां ‘कहीं भी किसी भी उपकरण’ को सीखने के प्रारूप के लिए 673 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement