यूपी के बांदा में एक छोटे से गांव के रहने वाले एक होनहार स्टूडेंट का थल सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है, परिजनों ने बताया कि उसके पिता प्राइमरी स्कूल में शिक्षामित्र हैं, साथ ही दादा वायुसेना में ऑफिसर थे जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से बेटे को कामयाबी मिली है. कामयाबी के बाद घर परिवार सभी मे खुशी का माहौल है. परिवार के लोग एक दूसरे को मीठा खिलाकर खुशियां बांट रहे हैं, परिजनों के खुशी का ठिकाना नही रहा.
प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं पिता
बांदा के जसपुरा ब्लॉक के मड़ौली कला गांव के रहने वाले सियाराम सिंह जो एक सरकारी स्कूल में शिक्षा मित्र हैं, उनके बेटे अभय सिंह का थल सेना में लेफ्टिनेंट CDS के पद पर चयन हुआ है. अभय ने शुरुआती शिक्षा गांव के प्राथमिक स्कूल कर आर्मी सेंट्रल स्कूल बीकानेर और पुणे पढ़कर परीक्षा पास की है.
वायु सेना में अफसर दादा से मिली प्रेरणा
परिजनों ने बताया कि इसका श्रेय उनके दादा सन्तोष कुमार को जाता है, जो वायु सेना में मास्टर वारंट ऑफिसर थे, जनवरी में रिटायर हुए हैं, जिनके सरंक्षण और मार्गदर्शन में रहकर उसने यह मुकाम हासिल किया है. अब अभय को ट्रेनिंग के लिए भारतीय रक्षा एकेडमी देहरादून बुलाया गया है.
परिजनों ने यह भी बताया यहां गांव में शिक्षा और अच्छे साधन का अभाव था, जिस कारण उसके दादा उसको यहां से ले गए थे. उन्होंने बीकानेर, पुणे के सेंट्रल स्कूल उसका दाखिला दिलाया, जिसके बाद उनके मार्गदर्शन में उसने यह सफलता पाई है.
बेटे की सफलता के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांट रहे हैं. बांदा के एक छोटे से गांव के रहने वाले स्टूडेंट के चयन से गांव वालों को गर्व है, परिवार ने बताया कि हम नदी किनारे रहते हैं, यहां ऐसी कई सुख सुविधाएं हम सभी तक नही पहुंच पातीं, लेकिन सफलता ने उन्हें गदगद कर दिया. साथ ही गांव के साथ जिले का नाम रोशन किया है.
बता दें संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में अप्रैल 2023 में आयोजित यूपीएससी सीडीएस I परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया था. एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर कुल 235 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. उम्मीदवार, यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
सिद्धार्थ गुप्ता