UGC NET Paper Leak: लीक हुआ था यूजीसी नेट इतिहास का पेपर या नहीं? अधिकारी ने दी ये जानकारी

UGC NET Paper Leak Latest Update: यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज साइकिल) की परीक्षाएं चार फेज में आयोजित की जा रही हैं. 10 अक्टूबर 2022 को इतिहास (06) का पेपर आयोजित किया गया था, जिसके बाद पेपर लीक होने की खबर सामने आई. अब एनटीए ने जांच के बाद जरूरी नोटिस जारी किया है.

Advertisement
UGC NET Paper Leak Latest Update: यूजीसी नेट एग्जाम 2022 UGC NET Paper Leak Latest Update: यूजीसी नेट एग्जाम 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

UGC NET Paper Leak Latest Update: असिस्टेंट प्रोफेसर एलिजिबिलिटी और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए यूजीसी नेट 2022 की परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की जा रही है. 10 अक्टूबर 2022 (सोमवार) को इतिहास (06) का पेपर आयोजित हुआ. उम्मीदवार अलॉट हुए एग्जाम सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचे, लेकिन परीक्षा के बाद मिली खबर से सन्न रह गए. खबर, यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) पेपर लीक की थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और यूट्यूब पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की बड़ी चूक और उम्मीदवारों के मेहनत पर जाया होने की बातें हो रही थी. अब एनटीए और यूजीसी अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने एक नोटिस जारी किया है.

Advertisement

NTA ने जारी किया नोटिस

एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि पता चला है कि 10 अक्टूबर 2022 को यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज साइकिल) में आयोजित हुए इतिहास (06) पेपर शिफ्ट-II लीक होने की फेक न्यूज  ट्विटर और यूट्यूब पर वायरल हो रही है. एनटीए ने पेपर लीक होने के आरोप से इनकार किया है. उन्होंने कहा, यह साफ किया जाता है कि कोई क्वेश्चन पेपर लीक नहीं हुआ है. एजेंसी ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला फॉर्मेट वह नहीं है जो दिया गया था.

एजेंसी ने कहा कि ऐसा कोई पेपर लीक नहीं हुआ है और सभी हितधारकों से सोशल मीडिया पर ऐसे ट्वीट्स से सावधान रहने का आग्रह किया है जो 'वास्तविक उम्मीदवारों को वास्तविक मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.' वहीं यूजीसी चेयरमैन प्रो. एम जगदीश कुमार ने एनटीए का नोटिस शेयर करते हुए उम्मीदवारों से सोशल मीडिया पर यूजीसी नेट इतिहास पेपर लीक के फेक ट्वीट्स से सावधान रहने की सलाह दी है.

Advertisement

बता दें कि एनटीए ने 14 अक्टूबर, 2022 परीक्षा के लिए यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप 2022 जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.nic.in से फेज 4 परीक्षा के लिए अपनी परीक्षा शहर की पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement