NEET UG Exam Date: 1 अगस्त को आयोजित होगा नीट (यूजी) एग्जाम

NEET (UG) का एग्जाम 1 अगस्त, 2021 को रविवार के दिन आयोजित किया जाएगा. ये एग्जाम अंग्रेजी और हिंदी समेत कुल 11 भाषाओं में संपन्न होगा, इसे पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जा रहा है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:08 AM IST
  • नीट (यूजी) के एग्जाम के लिए डेट जारी
  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया नोटिस
  • 11 भाषाओं में लिया जाएगा एग्जाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS आदि कोर्स के लिए साल 2021 के NEET (UG) एग्जाम की तारीख का ऐलान कर दिया है. NEET (UG) का एग्जाम 1 अगस्त, 2021 को रविवार के दिन आयोजित किया जाएगा. ये एग्जाम अंग्रेजी और हिंदी समेत कुल 11 भाषाओं में संपन्न होगा, इसे पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जा रहा है. इससे संबंधित नियम, गाइडलाइंस, रेगुलेशन को संबंधित एजेंसी यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नोटिफाई कर दिया गया है.

Advertisement

NEET(UG) के परिणामों को संभवतः केंद्र और राज्य की अन्य सरकारी संस्थान भी अपने यहां काउंसिलिंग और एडमिशन के लिए उपयोग कर सकते हैं. जैसे कि नर्सिंग कॉलेज, इंडियन नर्सिंग काउंसिल, JIPMER आदि अपने यहां B.Sc. (Nursing) और B.Sc. (Life Sciences) जैसे कोर्स में भी अपने नियमों के अनुसार नीट(यूजी) के परिणामों का उपयोग कर सकते हैं.

परीक्षा, पाठ्यक्रम, आयु के लिए पात्रता मानदंड, आरक्षण, सीटों का वर्गीकरण, परीक्षा शुल्क, परीक्षा के शहर, राज्य कोड आदि की जानकारी देने वाला इनफार्मेशन बुलेटिन जल्द ही NTA की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा, जब नीट(यूजी) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म मांगे जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए आप NTA की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
(इनपुट-अमनदीप)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement