NEET PG 2021: इस बार नये पैटर्न में होगी परीक्षा, जानिए क्‍या पड़ेगा असर

NEET PG 2021: नीट एग्‍जाम 18 अप्रैल को आयोजित होने वाले हैं. इसकी आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च को बंद कर दी जाएगी. उम्‍मीदवार natboard.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
NEET PG 2021 Representational Image (Getty) NEET PG 2021 Representational Image (Getty)

aajtak.in

  • नई द‍िल्‍ली,
  • 03 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने इस बार NEET PG एग्‍जाम में बड़े बदलाव किए हैं. पोस्ट-ग्रेजुएशन के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा विभिन्न एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) / एमएस (मास्टर इन सर्जरी) और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली है और आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च को बंद कर दी जाएगी. उम्मीदवार natboard.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

इस बार नीट पीजी परीक्षा पैटर्न में बदलाव के कारण उम्मीदवारों पर दबाव है क्योंकि कहा जा रहा है क‍ि इस साल पेपर पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों की तुलना में लंबा हो सकता है. यहां तक ​​कि पाठ्यक्रम को अभी तक प्रसारित नहीं किया गया है. यह भी उम्मीदवारों के बीच भ्रम पैदा कर रहा है.

NEET PG 2021: ये हैं बड़े बदलाव

आवेदन शुल्क - आधिकारिक सूचना के अनुसार सभी श्रेणियों के लिए परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी की गई है. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार की फीस 3,750 रुपये से बढ़ाकर 5,015 रुपये (जीएसटी सहित) कर दी गई है. वहीं एससी / एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2,750 रुपये से बढ़ाकर 3,835 रुपये (जीएसटी सहित) कर दिया गया है.

परीक्षा केंद्र - NEET PG 2021 परीक्षा केंद्रों की संख्या 165 से बढ़ाकर 255 किए गए हैं.

Advertisement

परीक्षा पैटर्न - प्राप्त अंक और कुल प्रश्नों की संख्या (200 MCQ) इस बार कम हो गई है. प्राप्त कुल अंक भी 1200 से घटकर 800 किए गए हैं.

एग्‍जाम टाइम‍िंग- NEET PG 2021 के लिए समय बदल दिया गया है. इस बार NEET PG 2021 की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5:30 बजे तक होगी. पहले, यह दोपहर 3:30 से 7 बजे तक आयोजित किया जाता था.

NEET PG 2021 के लिए योग्यता

उम्मीदवारों के पास नीट पीजी 2021 के लिए पात्र होने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा जारी MBBS डिग्री (अनंतिम या स्थायी) प्रमाणपत्र होना चाहिए.

इसके अलावा उम्मीदवारों के पास MCI या राज्य चिकित्सा परिषद द्वारा जारी किया गया एक पंजीकरण प्रमाणपत्र भी होना चाहिए. नीट पीजी 2021 के उम्मीदवारों द्वारा 30 जून या उससे पहले एक साल की इंटर्नशिप पूरी होनी चाहिए. नीट पीजी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 10,821 मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस), 19,953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) और 1,979 पीजी डिप्लोमा सीटों पर 6,102 सरकारी, निजी, डीम्ड विश्वविद्यालय और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement