शादी के बाद डॉक्टर बनने का सपना पूरा नहीं कर पाई थीं तेलंगाना की सरिता, अब बेटी के साथ दी नीट परीक्षा

शादी के बाद सरिता और उनके पति ने अपनी बेटी को डॉक्टर बनने के लिए प्रेरित किया और जब बेटी ने मेडिकल की तैयारी शुरू की तो मां ने भी साथ में नीट एग्जाम देने का सोचा. मई 2025 में हुई नीट परीक्षा में मां-बेटी ने एक साथ एग्जाम दिया है.

Advertisement
Mother And Daughter Duo Give NEET Exam Togather Mother And Daughter Duo Give NEET Exam Togather

अब्दुल बशीर

  • तेलंगाना,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

NEET Exam 2025: मेडिकल कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित नीट-यूजी परीक्षा रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई. इस परीक्षा में एक अनोखी और प्रेरणादायक कहानी सामने आई है. इस साल की नीट परीक्षा में एक मां और उसकी बेटी ने साथ में परीक्षा देकर नया उदाहरण पेश किया है. तेलंगाना के मन्च्यानायक थंडा, तुंगातूर्थी मंडल की रहने वाली भुक्य सरिता ने डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए इस वर्ष नीट परीक्षा दी, और कमाल की बात यह है कि उनकी बेटी कावरी भी इसी परीक्षा में शामिल थी.

Advertisement

38 वर्षीय भुक्य सरिता वर्तमान में तेलंगाना के सुरयापेट जिले के मन्च्यानायक थंडा में एक RMP (Registered Medical Practitioner) के रूप में कार्यरत है. सरिता का जीवन आसान नहीं रहा. 2007 में जब वे अपनी बीएससी नर्सिंग के अंतिम वर्ष में थीं, तब उन्होंने शादी कर ली और इस वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाईं. शादी के बाद दो बेटियों की मां बनने के बाद भी वह अपनी शिक्षा को आगे नहीं बढ़ा पाईं.  उनके पति भुक्य किशन भी एक RMP के रूप में काम करते हैं, और दोनों का सपना था कि उनकी बेटियां डॉक्टर बनें.

जैसे-जैसे बेटियां बड़ी हुईं, सरिता का सपना फिर से जाग उठा. उन्होंने अपने पुरानी पढ़ाई को फिर से शुरू करने और नीट परीक्षा देने का मन बना लिया. सरिता ने अपनी बेटी कावरी को भी प्रेरित किया, और कावरी ने नीट की तैयारी शुरू की. वहीं, सरिता ने भी खुद को इस परीक्षा के लिए तैयार किया और कड़ी मेहनत की. सरिता ने अपनी परीक्षा सुरयापेट सरकारी जूनियर कॉलेज परीक्षा केंद्र से दी, जबकि उनकी बेटी कावरी ने खम्मम के गवर्नमेंट हाई स्कूल NSP कैंप परीक्षा केंद्र से नीट परीक्षा दी है.

Advertisement

इस साल 20 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी है नीट परीक्षा

NEET UG 2025 की परीक्षा रविवार को देशभर के 548 शहरों में 5453 केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें 20.8 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया. यह परीक्षा दूसरे देशों के 14 शहरों में भी आयोजित की गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement