MSBSHSE Board Result 2021: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द घोषित किया जाना है. राज्य शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने 11 जून, 2021 को कक्षा 12 के रिजल्ट के लिए इवेल्युएशन क्राइटेरिया जारी कर दिया है. जारी नोटिस के अनुसार, 12वीं के सभी छात्र पास किए जाएंगे और कोई भी छात्र फेल नहीं किया जाएगा.
शिक्षामंत्री ने अपने ट्वीट में GR की एक प्रति भी शेयर की गई है, जिसमें कहा गया है, "अपडेट: महामारी के कारण 12वीं कक्षा के लिए राज्य बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के बाद सरकार ने बोर्ड को सभी कक्षा 12वीं के छात्रों को पास करने की अनुमति दी है. छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया जाएगा."
कोरोनाचा वाढता संसर्ग व त्यातून विद्यार्थ्यांच्या आरोग्याला उद्भवणारा धोका लक्षात घेता २०२०-२१ या शैक्षणिक वर्षातील इ. १२ वीच्या परीक्षा रद्द करण्याबाबतचे शासकीय आदेश आज काढण्यात आले. (१/२) pic.twitter.com/iSKFeHMqtC
— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) June 11, 2021महाराष्ट्र सरकार ने राज्य बोर्ड, MSBSHSE को इंटरनल एग्जाम्स में प्राप्त नंबरों के आधार पर कक्षा 12 के सभी छात्रों को पास करने की अनुमति दी है. राज्य बोर्ड जल्द ही छात्रों के इंटरनल एग्जाम के नंबरों के आधार पर मार्कशीट तैयार करेगा और रिजल्ट जारी करेगा. केंद्र सरकार द्वारा Covid19 महामारी के चलते CBSE बोर्ड परीक्षाएं रद्द किए जाने के बाद ही महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं.
aajtak.in