No Exam: कश्मीर विश्वविद्यालय ने स्थगित की UG-PG की सेमेस्टर परीक्षाएं

Kashmir University ने पोस्ट ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट की ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित करने और 28 अप्रैल 2021 तक मुख्य परिसर को बंद करने की अधिसूचना जारी की है.

Advertisement
कश्मीर विश्वविद्यालय ने स्थगित की UG-PG की परीक्षाएं कश्मीर विश्वविद्यालय ने स्थगित की UG-PG की परीक्षाएं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • कश्मीर विश्वविद्यालयों ने पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षाओं को किया स्थगित
  • 26 अप्रैल से 2 मई तक परीक्षाएं निर्धारित

कश्मीर विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) और अंडर ग्रेजुएट (यूजी) की ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित करने और 28 अप्रैल 2021 तक मुख्य परिसर को बंद करने की अधिसूचना जारी की है. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और अधिसूचना देख सकते हैं. ऑफलाइन विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2021 से 2 मई, 2021 तक निर्धारित की गई थीं.

Advertisement

अधिसूचना के अनुसार निर्देश

अधिसूचना के अनुसार, "कोविड-19 पॉजिटिव मामलों में उछाल के मद्देनजर, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा विश्वविद्यालय को एक माइक्रो कंटेनर जोन घोषित किया गया है और इस मामले में जम्मू-कश्मीर सरकार से हाल ही में निर्देश / आदेश प्राप्त हुए हैं, 

1. 28 अप्रैल 2021 तक कश्मीर विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर को बंद रखा जाएगा. हालांकि, विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र, स्वच्छता विंग, लैंडस्केप डिवीजन, विश्वविद्यालय निर्माण विभाग, प्रॉक्टोरियल विंग, आदि के आवश्यक सेवा पूरी क्षमता से जारी रहेंगे. 

2. अगले सप्ताह के लिए यानि 26 अप्रैल 2021 से 2 मई 2021 तक के लिए सभी ऑफ़लाइन विश्वविद्यालय परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं. 

अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि शिक्षण ऑनलाइन मोड के माध्यम से 15 मई 2021 तक जारी रहेगा. सभी सेमिनार / कार्यशालाएं आदि भी केवल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से ही आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर जानें के लिए यहां क्लिक करें 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement