JEE Main: जेईई मेन की परीक्षा तारीखों का ऐलान, 20 जुलाई से तीसरे चरण और 27 जुलाई से चौथे चरण के एग्जाम

JEE Main Exam Date: जेईई मेन एग्जाम की तारीखों का इंतजार कर रहे सैकड़ों छात्रों का संशय आज दूर हो गया है. श‍िक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बचे हुए चरणों की परीक्षाओं की डेट घोष‍ित कर दी है. यहां देखें डिटेल...

Advertisement

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

जेईई मेंस के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षाओं को लेकर अभ्यर्थी असमंजस में थे. आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसे लेकर तस्वीर साफ कर दी. श‍िक्षामंत्री ने इन तिथ‍ियों की घोषणा करते हुए बताया कि जेईई मेंस की तीसरे चरण की परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक होगी, वहीं जेईई मेंस चौथे चरण की जो परीक्षाएं मई में होनीं थीं वो 27 जुलाई से  2 अगस्त 2021 तक होंगी. 

Advertisement

आवेदन का एक और मौका 

जो छात्र किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके, उन्हें भी आवेदन का एक मौका दिया जा रहा है. वे 6 जुलाई रात से लेकर 8 जुलाई 2021 की रात 11.50 तक आवेदन कर सकते हैं. चौथे चरण में आवेदन करने की तिथ‍ियां 9 जुलाई से 11 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. श‍िक्षामंत्री ने कहा कि मैं आवेदन की सुविधा दोबारा देने के लिए नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी को धन्यवाद देना चाहता हूं. इसके अलावा एनटीए ने इन तीन द‍िनों के भीतर परीक्षा केंद्र बदलने का भी मौका दिया है. इसे आप अपनी सुविधा अनुसार इन तीन द‍िनों के भीतर बदल सकते हैं.  

परीक्षा केंद्र हुए दोगुने

श‍िक्षामंत्री ने कहा कि कोव‍िड-19 के हालातों को देखते हुए इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या दोगुनी से अध‍िक कर दी गई है ताकि सोशल डिस्टेंस के साथ साथ अभ्यर्थ‍ियों की सुरक्षा भी सुनिश्‍च‍ित हो सके. 
 
13 भाषाओं में होंगे एग्जाम 

श‍िक्षामंत्री ने कहा कि यह पहली बार है कि जेईई की परीक्षा जो पहले तीन भाषाओं में होती थी, वो इस साल 13 भाषाओं में हो रही है. इस बार अभ्यर्थ‍ियों के लिए सुनहरा अवसर है. 

Advertisement

राज्य सरकारों से किया निवेदन 

श‍िक्षामंत्री ने कहा कि मैं राज्य की सरकारों से निवेदन करूंगा कि जेईई मेंस के लिए गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एसओपी का पूरी तरह पालन कराने में सहयोग करें. इसके अलावा उन्होंने छात्रों और अभ‍िभावकों से भी एसओपी के पालन करने का निवेदन किया है. 

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस साल से जेईई मेन की परीक्षाएं चार सत्रों में आयोजित करने का ऐलान किया था जिसमें दो सत्र फरवरी और मार्च 2021 की परीक्षाएं हो चुकी हैं. अब अगले सत्र की परीक्षाएं अप्रैल और मई में होने को प्रस्तावित थीं जो कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दी गई थीं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर जानकारी दी गई थी कि महामारी की स्थिति काबू में आने के बाद परीक्षा के बाकी सेशंस आयोजित किए जाएंगे.

ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना से संभलते हालात और राज्‍यों में शुरू हो रहे अनलॉक को देखते हुए श‍िक्षा मंत्रालय ने ये फैसला लिया है. इसके अतिरिक्‍त अभी तक ये भी कहा जा रहा था कि NEET UG 2021 एग्‍जाम भी 01 अगस्‍त से स्‍थगित कर सितंबर में आयोजित किया जा सकता है. अभी फिलहाल इसे लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हुई है. लेकिन अनुमान है कि इसकी तारीखें भी जल्द ही घोष‍ित की जा सकती हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 01 जून को CBSE बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला सुनाया था. इसके बाद से ही छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की डेट्स का इंतजार कर रहे हैं. शिक्षा विभाग ने परीक्षाएं स्‍थगित करते हुए अपने नोटिस में कहा था कि कोरोना की स्थिति पर विचार के बाद परीक्षाओं की डेट्स पर दोबारा फैसला लिया जाएगा. बता दें कि NTA एग्‍जाम डेट की घोषणा के बाद छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्‍त समय देगा. ऐसे में एग्‍जाम डेट की आधिकारिक घोषणा के बाद छात्र ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement