JAC 10th-12th Result 2021: कैसे बनेगा झारखंड बोर्ड का रिजल्ट, कौन होगा टॉपर, 14 जून को फैसला

JAC Jharkhand Board 10th, 12th Result 2021: गठित की गई टीम सोमवार तक अपनी रिपोर्ट दर्ज करेगी. इस रिपोर्ट के आधार पर रिजल्ट जारी करने पर अंतिम निर्णय राज्य सरकार लेगी. इसके बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया जाएगा.

Advertisement
JAC 10th, 12th Result 2021: JAC 10th, 12th Result 2021:

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 13 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST
  • कमेटी अपनी रिपोर्ट 14 जून काे दर्ज करेगी
  • CBSE बोर्ड भी कल ही फैसला ले सकता है

JAC Jharkhand Board 10th, 12th Result 2021: झारखण्‍ड बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्‍ट जल्‍द जारी होने वाला है. रिजल्ट जारी करने को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की विशेष बैठक सोमवार को होगी. इसमें रिजल्ट तैयार करने और कौन विद्यार्थी फेल और कौन पास होगा, इस पर निर्णय लिया जाएगा. इससे पहले JAC की बैठक में तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों की उपस्थिति रही और कई बिंदुओं पर चर्चा की जा चुकी है. अब अंतिम निर्णय सोमवार 14 जून को होगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राज्‍य में 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द की गई थीं, मगर शिक्षा विभाग ने अभी तक इस विषय पर फैसला नहीं लिया है कि किस आधार पर परीक्षार्थियों का रिजल्ट तैयार किया जाए. JAC सभागार में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में नीतिगत निर्णय लेने को लेकर एक टीम भी गठित की गई है.

किस आधार पर परीक्षार्थियों को प्रमोट किया जाएगा? मार्कशीट में नंबर किस आधार पर दिए जाएंगे? टॉप 10 में जगह बनाने के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को कैसे चिन्हित किया जाएगा? प्रैक्टिकल के नंबर किस आधार पर जोड़े जाएंगे? कितने विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं? ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को क्या कुछ सहूलियत दी जाएगी और 12वीं परीक्षा को लेकर ग्यारहवीं के अंकों का आधार कैसे बनेगा? इन सभी विषयों पर विचार के बाद फैसला लिया जाएगा.

Advertisement

गठित की गई टीम सोमवार तक अपनी रिपोर्ट दर्ज करेगी. इस रिपोर्ट के आधार पर रिजल्ट जारी करने पर अंतिम निर्णय राज्य सरकार लेगी. इसके बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया जाएगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को संभावना है कि इस विषय पर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement