UPSC कैसे न‍िकालें, सवाल पर IPS ने दी ये फोन रखने की सलाह, जानि‍ए क्यों?

सोशल मीडिया पर IPS अरुण बोथरा (Arun Bothra) अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. फिलहाल उनका एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. इसमें उनसे एक यूपीएससी अभ्यर्थी ने सलाह मांगी कि सर आईपीएस कैसे बनें, सवाल पर उनका जवाब सुनकर यूजर हुआ लाजवाब.

Advertisement
IPS अरुण बोथरा (Twitter) IPS अरुण बोथरा (Twitter)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST
IPS अरुण बोथरा (Arun Bothra) अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. फिलहाल उनका एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. इसमें उनसे एक यूपीएससी अभ्यर्थी ने सलाह मांगी कि सर आईपीएस कैसे बनें, सवाल पर उनका जवाब सुनकर यूजर हुआ लाजवाब.

IPS अरुण बोथरा अपने लाजवाब कर देने वाले जवाबों के कारण सोशल मीडिया में एक बार फिर से चर्चा में हैं. खुद के ट्व‍िटर हैंडल में अपने परिचय में व्यंग्य को खास जगह देने वाले ये अफसर अक्सर ही अपने यूजर को जवाब देकर कभी चौंकाते हैं तो कभी हंसा देते हैं. लेकिन उनके जवाबों में व्यंग्य का भी एक पुट होता है. 

Advertisement

हाल ही में उन्होंने यूपीएससी प्रतियोगी छात्र को ऐसा जवाब दिया कि लोग उनके जवाब के दीवाने हो गए. देखते ही देखते ये ट्वीट वायरल हो गया.

यहां देखें ट्वीट- 

अरुण बोथरा से प्रत‍ियोगी राजा भैया (ट्व‍िटर पहचान) ने पूछा था कि सर मैं यूपीएससी की तैयारी कर रहा हूं. मुझे कोई वन शॉट एडवाइस दीजिए. 

इसके जवाब में कहा कि अपने मोबाइल को Nokia 5310 के साथ बदल लो’ उनके इस जवाब को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लोगों ने इस पर खूब प्रत‍िक्र‍ियाएं भी दी हैं. 

आख‍िर में यूजर ने लिखा कि ठीक है सर, मैं आपको यूपीएससी एग्जाम निकालने के बाद जवाब दूंगा. सलाह देने के लिए शुक्र‍िया. 

इससे पहले भी वो अपने ऐसे ही जवाबों को लेकर खूब चर्चा में रहे. ट्विटर पर इसी नाम के यूजर ने अरुण बोथरा से कहा था कि 'एक जोक सुनाओ.' इस पर आईपीएस अफसर ने जवाब दिया कि 'आप बहुत समझदार हैं.' उनके इस जवाब पर लोगों ने खूब मजे लिए. 

Advertisement

ऐसा ही एक ट्वीट जब NEET JEE के प्रतियोगी ने पूछा कि सर कभी स्टूडेंट के लिए भी कुछ बोल दिया करो. 

इसके जवाब में उन्होंने लिखा कि बोलूंगा तो बुरा मान जाओगे. पर जब कह रहे हो तो एक काम की बात बोलता हूं. सुना है कि Exam नहीं रुकेगा. इसलिए ट्वीट करने से अच्छा है पढ़ाई कर लो. 

ठीक ऐसा ही सवाल पूछते हुए एक यूजर ने कहा कि बिना ट्रेन के exam कराना उचित है क्या सर जी ? अपने दिल पर हाथ रख कर पूछे खुद से ??

इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे दिल पे हाथ रखने से Exam रुकता हो तो तुम आ कर रख लो, बरख़ुरदार. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement