नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए फिर बढ़ी छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल

सर्दी और कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश जारी कर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को एक बार फिर बंद करने का आदेश दिया है. नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के लिए 17 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे.

Advertisement
नोएडा के स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.(Photo: Pexels) नोएडा के स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.(Photo: Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए नोएडा के स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर जिलाधिकारी की ओर से आदेश जारी किया गया है. आदेश के मुताबिक, जिले में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को अगले दो दिन यानी 17 जनवरी तक बंद रहेंगे. बता दें कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए इससे पहले कक्षाओं को 15 जनवरी तक के लिए बंद किया गया था लेकिन एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया गया है. 

Advertisement

बच्चों के हेल्थ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. ज्यादा ठंड की वजह से छोटे बच्चों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसे देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. 

कब खुलेंगे स्कूल?

डीएम की ओर से जारी हुए आदेश में बताया गया कि सभी बोर्ड के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद रखा जाएगा. ये आदेश केवल नर्सरी से कक्षा 8 तक के लिए जारी किया गया है. कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाएं ऑफलाइन मोड में चलती रहेंगी. ऐसे में 18 जनवरी को संडे का दिन है, तो अब स्कूलों को 19 जनवरी से ही खोला जाएगा. 

यूपी के इन जिलों में भी बंद हैं स्कूल 

नोएडा के अलावा भी यूपी के कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इनमें प्रयागराज में 20 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. साथ ही सहारनपुर और बिजनौर में भी 8वीं तक के स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है.   

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement