GSEB Gujarat Board 10th, 12th Exam 2022 Timetable: गुजरात सेकेण्डरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने गुजरात बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड द्वारा जारी टाइमटेबल के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 09 अप्रैल को खत्म होंगी. इसके अलावा 12वीं कॉमर्स का परीक्षाएं 28 मार्च से 12 अप्रैल तक और 12वीं आर्ट्स की परीक्षाएं 04 अप्रैल से शुरू हो कर 12 अप्रैल तक चलेंगी.
एग्जाम टाइम टेबल सभी रेगुलर और प्राइवेट परीक्षाओं के लिए जारी किया गया है. कक्षा 10वीं की परीक्षा 28 मार्च को लैंग्वेज के पेपर से शुरू होगी. गणित का पेपर 30 और 31 मार्च को तथा साइंस का पेपर 04 अप्रैल को होगा. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे होगा और पहले 15 मिनट प्रश्नपत्र को पढ़ने के लिए दिए जाएंगे.
12वीं की परीक्षाएं 2 शिफ्ट में सुबह 10:30 से 1:45 और दोपहर 3:00 से 6:15 तक आयोजित की जाएगी. कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए अलग अलग टाइमटेबल जारी किया गया है. बता दें कि एग्जाम के दौरान जरूरी कोरोना सावधानियों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. अन्य सभी जानकारियां जारी डेटशीट में दर्ज हैं.
गोपी घांघर