पहलगाम घटना के मद्देनज़र उत्तराखंड पुलिस द्वारा राज्य में पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए व्यापक कदम उठाए गए हैं. प्रदेश के डीजीपी कार्यालय से सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में रहने या पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई करते हुए राज्य के विभिन्न जिलों में उन स्थानों की पहचान कर ली गई है, जहां कश्मीरी छात्र निवास करते हैं या शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत हैं. स्थानीय पुलिस उन संस्थानों के प्रशासनिक अधिकारियों और छात्रों के लगातार संपर्क में है, ताकि किसी भी तरह की आशंका या समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके और छात्र स्वयं को सुरक्षित महसूस करें.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वालों पर पुलिस द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है. अब तक विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से 25 आपत्तिजनक पोस्ट हटवाई जा चुकी हैं. इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.
उत्तराखंड में वर्तमान समय में कुल 1,665 कश्मीरी छात्र सभी छात्र पूरी तरह सुरक्षित हैं. उनकी सुरक्षा को लेकर राज्य पुलिस लगातार सतर्कता बनाए हुए है. पुलिस प्रशासन द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया है कि किसी भी छात्र को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उनकी सुरक्षा के लिए हर स्तर पर ठोस इंतज़ाम किए गए हैं.
चंडीगढ़ में कश्मीरी छात्रों पर हमला
चंडीगढ़ में डेराबस्सी स्थित यूनिवर्सल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में कश्मीरी छात्रों पर हुए हमले की खबर सामने आई है. जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अनुसार, संस्थान के हॉस्टल में रात के समय कुछ लोगों और अन्य छात्रों ने जबरन घुसकर कश्मीरी छात्रों पर हमला किया. हमलावरों के पास तेजधार हथियार थे और उन्होंने छात्रों के कपड़े तक फाड़ दिए. इस हमले में एक छात्र को गंभीर चोटें भी आई हैं.
अंकित शर्मा