CUET- PG 2023: स्नातकोत्तर (Post Graduate) प्रोग्राम्स के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए 1 जून से 10 जून, 2023 तक आयोजित किया जाएगा. यूजीसी चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी साझा की. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में आवेदन प्रक्रिया की डिटेल का भी जिक्र किया.
Important Details:
यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा कि परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च के मध्य में शुरू होगी. उन्होंने कहा कि सीयूईटी-पीजी स्कोर का उपयोग करके स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में कई विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रयास करने का छात्रों के लिए यह एक अच्छा अवसर होगा.
CBT मोड में होगी परीक्षा
स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए इस वर्ष 30 से अधिक केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कॉमन एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए गए थे. आगामी परीक्षा भी सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी.
यूजी कोर्सेज में फरवरी से शुरू होंगे आवेदन
यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने 16 दिसंबर को ट्वीट कर बताया था कि सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी, 2023 के पहले सप्ताह में शुरू होगी. विषयों की संख्या और क्वेश्चन पेपर के पैटर्न समान रहेंगे. एक उम्मीदवार एक या दो भाषाओं और सामान्य परीक्षा के अलावा 6 डोमेन विषय ले सकता है. परीक्षा कई भाषाओं में आयोजित की जाएगी जिनमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं. उन्होंने कहा कि एनटीए देशभर में 1,000 परीक्षा केंद्र तैयार करने पर काम कर रहा है, जिनमें से प्रतिदिन 450-500 केंद्रों का उपयोग किया जाएगा.
aajtak.in