CTET January 2024: सीटेट के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ी, ये है तरीका

CTET January 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटेट जनवरी 2024 के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है. इससे जुड़ी जानकारी उम्मीदवार यहां देख सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

CTET January 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जनवरी 2024 के 18वें संस्करण के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी ctet.nic पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.  इस परीक्षा के लिए पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 23 नवंबर थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 27 नवंबर कर दिया गया और अब इसे 1 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सीबीएसई ने सीटेट जनवरी 2024 परीक्षा 21 जनवरी 2024 को निर्धारित की है. उम्मीदवार पूरा नोटिस यहां पढ़ सकते हैं. 
CTET जनवरी 2024 नोटिस

CTET January 2024: रजिस्ट्रेशन कैसे करें 
CTET जनवरी 2024 के लिए पंजीकरण करने के लिए, उम्मीदवार इन सरल स्टेप्स का पालन कर सकते हैं: 
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी, ctet.nic.in पर जाएं. 
स्टेप 2: अब होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'सीटीईटी-जनवरी2024 के लिए आवेदन करें. 
स्टेप 3: उम्मीदवार को अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा. 
स्टेप 4: उम्मीदवार यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ें.  
स्टेप 5: यहां मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 
स्टेप 6: अपना सीटेट जनवरी 2024 आवेदन जमा करें.
स्टेप 7: भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का प्रिंटआउट लें.

Advertisement

 उम्मीदवार सीटेट जनवरी 2024 की परीक्षा के लिए आवेदन करने के डायरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. सीबीएसई 21 जनवरी, 2024 को सीटेट जनवरी 2024 में परीक्षा आयोजित करेगा. यह परीक्षा देशभर के 135 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में दो पेपर होंगे: (i) इसमें पेपर I उस व्यक्ति के लिए होगा जो कक्षा I से V के लिए शिक्षक बनने का इरादा रखता है.  
(ii) पेपर II उस व्यक्ति के लिए होगा जो छठी से आठवीं कक्षा के लिए शिक्षक बनने का इरादा रखता है. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे CTET की आधिकारिक वेबसाइट देखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement