इस राज्य के नक्सल इलाके में हेलीकॉप्टर से पहुंचे बोर्ड परीक्षा के पेपर, सोशल मीडिया पर छाईं फोटोज

छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में एक नक्सल इलाके में समय से पेपर पहुंचाने के लिए सरकार ने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया है. इस घटना की तस्वीरें अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं.

Advertisement
Chattisgarh Board Exams Chattisgarh Board Exams

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

छत्तीसगढ़ के एक गांव में बोर्ड परीक्षा का पेपर पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के अंदरूनी इलाके में जगरगुंडा स्थित एक परीक्षा केंद्र तक बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र पहुंचाए हैं. हेलीकॉप्टर से पेपर पहुंचाने की तस्वीरें अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं.

हॉस्पिटल से पहुंचाए गए पेपर

Advertisement

दरअसल, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) की 12वीं कक्षा की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई है, जबकि 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार यानी 2 मार्च से शुरू हो रही हैं. आधिकारियों ने बताया कि यह लगातार दूसरा साल है जब सुकमा के जगरगुंडा परीक्षा केंद्र तक बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई के कार्यालय ने गुरुवार रात को अपने 'एक्स' हैंडल पर जगरगुंडा में केंद्र तक बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र पहुंचाने वाले हेलीकॉप्टर की तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा कि उनके राज्य में छात्रों का भविष्य सर्वोच्च प्राथमिकता है.

सीएम ने कही ये बात

सीएमओ ट्विटर हैंडल से आगे लिखा गया कि  उनके राज्य में छात्रों का भविष्य सर्वोच्च प्राथमिकता है. आगे लिखा कि "यह हमारा छत्तीसगढ़ है, जहां बच्चों का भविष्य हमारी सर्वोच्च चिंता है. प्रश्नपत्र हेलीकॉप्टर से सुकमा के जगरगुंडा भेजे गए हैं. बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो रही हैं. सीएम साय ने स्थानीय जिला प्रशासन के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को संवारने के लिए की गई पहल सराहनीय है.

Advertisement

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि सुकमा जिले में बोर्ड परीक्षाओं के लिए 16 केंद्रों में से, सुरक्षा कारणों के मद्देनजर प्रश्न पत्र 27 फरवरी को एक हेलीकॉप्टर से जगरगुंडा केंद्र पर भेजे गए थे. उन्होंने कहा कि विभिन्न स्कूलों के कक्षा 12 के 16 और कक्षा 10 के 20 सहित कुल 36 छात्र जगरगुंडा केंद्र में परीक्षा देंगे. पिछले शैक्षणिक सत्र में, जगरगुंडा में प्रश्न पत्रों को पहुंचाने के लिए एक हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया था, जिसे 2022-23 में पहली बार परीक्षा केंद्र बनाया गया था. उन्होंने कहा कि पहले क्षेत्र के छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए दोरनापाल जाना पड़ता था.

छत्तीसगढ़ में इतने छात्र दे रहे बोर्ड परीक्षा

राज्य में चल रहे शैक्षणिक सत्र में 1 से 23 मार्च तक होने वाली कक्षा 12वीं की राज्य बोर्ड परीक्षा के लिए 2.61 लाख से अधिक छात्रों ने नामांकन किया है, जबकि 2 से 21 मार्च के बीच होने वाली कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 3.45 लाख से अधिक छात्रों ने नामांकन किया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य भर में कुल 2,475 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement