हरियाणा: विधानसभा का घेराव करने निकले प्रदर्शनकारी हिरासत में, 52 हजार+ नौकरियों का है मामला

अभ्यर्थी हरियाणा CET की 32000, ग्रुप सी और डी की 13500 और टीजीटी की 7471 पदों पर भर्तियों को जल्द पूरा करने के लिए पिछले 7 नवंबर से पंचकूला में धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं. शुक्रवार को अभ्यर्थी हरियाणा विधानसभा का घेराव करने निकले थे, जिन्हें पंचकुला पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 16 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

हरियाणा के पंचकूला में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET), टीजीटी, ग्रुप सी और ग्रुप जी के अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और विधानसभा का घेराव किया. प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया था, ताकि कोई शरारती तत्व हुड़हंग न करे. पंचकुला से चंडीगढ़ के लिए निकले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रास्ते में रोक दिया. प्रदर्शनकारियों के नहीं माने तो पंचकूला पुलिस द्वारा कई बसों को मौके पर लाया गया और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

दरअसल, प्रदर्शनकारी राज्य की विभिन्न सरकारी भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरा करवाने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थी हरियाणा CET की 32000, ग्रुप सी और डी की 13500 और टीजीटी की 7471 पदों पर भर्तियों को जल्द पूरा करने के लिए पिछले 7 नवंबर से पंचकूला में धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं. टीजीटी अभ्यर्थियों का कहना है कि लंबे से समय से उनकी भर्ती के नतीजे अटके हुए हैं और उनकी मांग है कि रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करके उन्हें ज्वॉइनिंग दी जाए.

शुक्रवार को सभी अभ्यर्थी एकसाथ मिलकर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित धरना स्थल पर हरियाणा विधानसभा का घेराव करने जमा हुए थे. इस बीच हाईकोर्ट के आदेश अनुसार पंचकूला पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन न करने और आमजन की शांति भंग न करने के मद्देनजर नोटिस थमाया. 

Advertisement

इस बीच हरियाणा युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा और किसान नेता रवि आजाद ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समर्थन दिया. मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय किसान यूनियन हरियाणा यूथ के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रसाद के साथ पुलिसकर्मियों की तीखी बहस भी हुई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement