सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने रीजनल डायरेक्टर्स को स्कूलों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. सीबीएसई ने अपने आदेश में कहा है कि क्षेत्रीय अधिकारी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बना रहे स्कूलों के कामों को वेरीफाई करने के लिए वहां का दौरा करें. इतना ही नहीं सीबीएसई ने अपने आदेश में साफ कहा है कि अधिकारी स्कूल का औचक निरीक्षण करें और उन्हें बिना सूचना दिए पहुंचें.
सीबीएसई ने रीजनल डायरेक्टर्स को लिखे पत्र में कहा, आप सभी को पता है कि स्कूलों में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट तैयार किए जा रहे हैं. ऐसे में सीबीएसई की नीति के पालन को सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है कि क्षेत्रीय दफ्तरों के अफसर तत्काल प्रभाव से स्कूलों का दौरा करेंगे.
पहले से ना दी जाए सूचना
इस आदेश के तहत सभी रीजनल डायरेक्टर्स और अफसरों से अपील की जाती है कि वे स्कूलों के काम को वेरीफाई करने के लिए उनका दौरा करें. सीबीएसई ने अपने आदेश में कहा है कि स्कूलों के वास्तविक काम को परखने के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि स्कूलों का दौरा करते वक्त उन्हें पहले से कोई जानकारी नहीं दी जाए. स्कूलों का सिर्फ औचक निरीक्षण किया जाए.
सभी स्कूलों का किया जाए निरीक्षण
सीबीएसई ने साफ कर दिया है कि इस आदेश के तहत प्राइवेट, सरकारी या केंद्रीय विद्यालय सभी का निरीक्षण किया जाए. सभी संबंधित अधिकारी स्कूल की बिंदुओं के आधार पर रिपोर्ट बनाएं. 12 जुलाई तक इस रिपोर्ट को जमा किया जाए.
aajtak.in