CBSE Board Exam Roll No: सीबीएसई 10वी, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से, जानिए कब और कहां मिलेगा रोल नंबर

CBSE Class 10, 12 Board Exam 2023 Roll No or Admit Card: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही मैट्रिक बोर्ड एग्जाम रोल नंबर और इंटरमीजिएट बोर्ड एग्जाम रोल नंबर जारी करने वाला है. बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और parikshasangam.cbse.gov.in पर एडमिट कार्ड जारी करेगा.

Advertisement
CBSE Board 10th, 12th Exam 2023 Roll No: जल्द जारी होने वाला है रोल नंबर CBSE Board 10th, 12th Exam 2023 Roll No: जल्द जारी होने वाला है रोल नंबर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

CBSE Board 10th, 12th Exam 2023 Roll No: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होने वाली है. देश भर के संबद्ध स्कूलों में कक्षा 12 के प्रैक्टिकल एग्जाम और कक्षा 10 के आंतरिक मूल्यांकन पहले से ही चल रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को अपने रोल नंबर (CBSE Roll No.) का बेसब्री से इंतजार है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही मैट्रिक बोर्ड एग्जाम रोल नंबर और इंटरमीजिएट बोर्ड एग्जाम रोल नंबर जारी करने वाला है.

Advertisement

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम रोल नंबर
बोर्ड द्वारा अपनाई गई समय-सीमा के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 रोल नंबर या एडमिट कार्ड जनवरी के अंतिम सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. छात्र द्वारा चुने गए विषयों की एग्जाम डेट (CBSE Datesheet 2023) के साथ टाइम टेबल और एग्जाम सेंटर की डिटेल्स रोल नंबर या एडमिट कार्ड पर मिलेगी. बोर्ड जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और parikshasangam.cbse.gov.in पर जारी करेगा. स्कूल्ड हेड्स अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स से इसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

कैसे मिलेगा रोल नंबर?
स्कूलों में पढ़ने वाले रेगुलर स्टूडेंट्स, एक बार रोल नंबर जारी होने के बाद अपने संबंधित स्कूलों से इसे प्राप्त कर सकेंगे. स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा विधिवत हस्ताक्षर किए जाने के बाद शिक्षक रोल नंबर या प्रवेश पत्र सौंपेंगे.

प्राइवेट स्टूडेंट्स के रोल नंबर
जो छात्र प्राइवेट स्कूल्स में पढ़ रहे हैं, उनके बोर्ड एग्जाम रोल नंबर या एडमिट कार्ड, सीबीएसई आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी करता है. एक बार जारी होने के बाद प्राइवेट स्कूल के सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके अपना रोल नंबर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement