CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई की 10th-12th की वायरल डेटशीट पर न करें यकीन, बोर्ड ने बताया फेक

CBSE Board Exams 2023: बोर्ड ने अभी डेटशीट का ऐलान नहीं किया है और अधिकारियों ने कहा कि ये जल्द ही किया जाएगा. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "डेटशीट के कई संस्करण फर्जी हैं. परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा और छात्रों और अभिभावकों को आधिकारिक सूचना का इंतजार करना चाहिए."

Advertisement
CBSE fake Datesheet CBSE fake Datesheet

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

CBSE Board Exams 2023 Class 10 and 12: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं से जुड़ी एक महत्तवपूर्ण सूचना जारी की है. दरअसल सीबीएसई ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट फर्जी है.

बोर्ड ने अभी डेटशीट का ऐलान नहीं किया है और अधिकारियों ने कहा कि ये जल्द ही किया जाएगा. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "डेटशीट के कई संस्करण फर्जी हैं. परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा और छात्रों और अभिभावकों को आधिकारिक सूचना का इंतजार करना चाहिए."

Advertisement

15 फरवरी से शुरू होंगे थ्योरी एग्जाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पहले घोषणा की थी कि वह 15 फरवरी, 2023 से शैक्षणिक वर्ष के लिए कक्षा 10 और 12 के लिए थ्योरी एग्जाम आयोजित करेगा.

"प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी से शुरू होंगी और स्कूलों को तब तक के लिए पाठ्यक्रम पूरा करने का निर्देश दिया गया है. कक्षा 12 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम केवल बोर्ड द्वारा नियुक्त बाहरी परीक्षकों द्वारा आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 10 के लिए आंतरिक परीक्षकों द्वारा ये आयोजित की जाएंगी.” अधिकारी ने समझाया.

बोर्ड ने सभी विषयों के लिए मार्किंग स्कीम के साथ विषयवार सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 के सैंपल पेपर भी जारी कर दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement