बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. बीते 15 मार्च को बिहार में TRE 3 के तहत परीक्षा का आयोजन किया गया था लेकिन जांच में पता चला कि पेपर एक दिन पहले ही लीक हो गया था. आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) पेपर लीक करने वाले गिरोह तक भी पहुंच गई. इतना ही नहीं जिन 270 अभ्यर्थियों को पेपर मुहैया कराया गया था उनकी गिरफ्तारी भी झारखंड से हो चुकी है. जांच में पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करके री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं.
दो दिन पहले मिली थी पेपर लीक की लीड
बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण TRE-3 के तहत 15 मार्च 2024 को परीक्षा का अयोजन किया गया था. इस परीक्षा के बारे में 13 मार्च को बिहार की आर्थिक अपराध इकाई को जानकारी मिली थी कि एक गिरोह कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र एवं उत्तर मुहैया कराने के बदले में दस-दस लाख रुपये ले रहा है. मामले की जांच के लिए आर्थिक अपराध इकाई ने एक विशेष टीम बनाई. इस टीम ने 14 मार्च को छापामारी के दौरान में पेपर लीक करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पटना के करबिगहिया इलाके से शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के साथ पकड़ा. इसके पास से बहुत सारे डॉक्यूमेंट जब्त किये गये.
स्कॉर्पियो में भरकर झारखंड पहुंचे थे सैकड़ों अभ्यर्थी
गिरफ्तार किये गये अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए आर्थिक अपराध इकाई लाया गया. पूछताछ से जानकारी मिली की गिरोह ने सैंकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों को कई स्कॉर्पियो गाड़ी एवं बस से लीक प्रश्न पत्र का उत्तर याद करवाने झारखंड ले जाया गया है.
प्रोजेक्टर लगाकर रटवाये जा रहे थे उत्तर
सूचना मिलते ही विशेष 15 मार्च की सुबह झारखंड पुलिस की मदद से हजारीबाग के कुर्रा, पदमा और बरही स्थित होटल कोहिनूर होटल और एक मैरेज हॉल में छापामारी की. यहां पेपर लीक गिरोह ने सैंकड़ों अभ्यर्थियों को रखा हुआ था. होटल में प्रोजेक्टर लगाकर दो दिन से उत्तर रटवाये जा रहे थे.
14 मार्च को ही मिगल गया था पेपर
लगभग 270 अभ्यर्थियों और गिरोह के सदस्यों से परीक्षा के संबंध में पूछताछ की गई. गिरोह के सदस्यों से पूछताछ के दौरान में बताया की पेपर पेन ड्राईव में 14 मार्च को ही मिल गया था. छापेमारी के दौरान गिरोह के पास से मिले प्रश्न पत्र और बीपीएससी के प्रश्न पत्र का मिलान किया गया जो सही पाया गया. इसके साथ ही आर्थिक अपराध इकाई ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक को हो चुका था.
रद्द हो सकती है परीक्षा
इस मामले में अलग-अलग धाराओं के तहत के दर्ज कर गिरोह और अभ्यर्थियों के ऊपर भी एक्शन लिया जा रहा है. सरकार जांच एजेंसी के जरिये इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने में जुटी हुई है. जांच में हुए खुलासे से यह माना जा रहा है कि आयोग जल्द ही बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.O रद्द कर सकता है. हालांकि बीपीएससी ने अभी परीक्षा रद्द करने से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की है.
बता दें कि बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 3.O) शुक्रवार, 15 मार्च 2024 को आयोजित की गई थी. राज्य के 26 जिलों के 415 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित हुई बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में 80 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई है.
शशि भूषण कुमार