Board Exam 2024: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा कब? CBSE, राजस्थान समेत इन बोर्ड एग्जाम की डेट्स जारी

Board Exam 2024 Dates: राजस्थान बोर्ड, झारखंड बोर्ड और कर्नाटक बोर्ड ने परीक्षाओं की एग्जाम डेट्स की जरूरी जानकारी दी है. ज्यादातर बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-मार्च से शुरू होंगी और अप्रैल तक चलेंगी.

Advertisement
Board Exam 2024 Board Exam 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

Board Exam 2024 Dates: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को अपनी डेटशीट (Board Exam 2024 Datesheet) का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच राजस्थान बोर्ड, झारखंड बोर्ड और कर्नाटक बोर्ड ने परीक्षाओं की एग्जाम डेट्स की जरूरी जानकारी दी है. जो स्टूडेंट 2024 में होने वाले बोर्ड एग्जाम में बैठने वाले हैं, वे अपने स्टेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डेट्स चेक कर सकते हैं.

Advertisement

राजस्थान बोर्ड एग्जाम 2024
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू करेगा, जो 10 अप्रेल 2024 तक चलेंगे. फिलहाल राजस्थान बोर्ड परीक्षा शुरू और समाप्त होने की तारीख घोषित की हैं. अभी पूरा टाइम टेबल आना बाकी है. सब्जेक्ट वाइज एग्जाम टाइम टेबल के लिए स्टूडेंट्स को अभी इंतजार करना पड़ेगा. राजस्थान बोर्ड आने वाले कुछ दिनों में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का पूरा टाइम टेबल जारी कर देगा. पिछले एकेडमिक सेशन में RBSE के 10वीं क्लास के एग्जाम 16 मार्च 2023 से शुरू हुए थे और 11 अप्रैल 2023 को खत्म हुए थे. वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल 2023 तक चली थी. 

झारखंड बोर्ड परीक्षा 2024
झारखंड बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होंगी और 26 फरवरी, 2023 को समाप्त होंगी. अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, छात्र आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in पर जा सकते हैं.

Advertisement

कर्नाटक बोर्ड परीक्षा 2024
कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (केएसईएबी) ने एसएसएलसी (कक्षा 10) और द्वितीय पीयूसी (प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स) बोर्ड परीक्षा 2024 से संबंधित जरूरी जानकारी दी है. एसएसएलसी परीक्षा 25 मार्च से 6 अप्रैल तक होगी और सेकंड पीयूसी परीक्षा 2 मार्च से 22 मार्च 2023 तक निर्धारित हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने राज्य बोर्ड की परीक्षाओं से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं लगभग 55 दिनों में आयोजित की जाएंगी. बोर्ड द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिस  के मुताबिक सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए शैक्षणिक वर्ष 2023-24 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से आयोजित करेगा. 10वीं की परीक्षा 21 मार्च और 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल 2024 तक खत्म होने की उम्मीद है. बोर्ड, परीक्षा से उचित समय पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी cbse.gov.in पर बोर्ड एग्जाम का टाइट टेबल जारी करेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement