NEET Paper Leak Case: नीट परीक्षा परिणाम में गड़बड़ियों को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट रहा है. देशभर में छात्र और अभिभावक अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी NEET UG 2024 आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. DU-JNU के छात्र संगठन जैसे AISA, SFI, NSUI और ABVP नीट एस्पिरेंट्स के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी NEET परीक्षा में गड़बड़ी पर पूरे देश में प्रदर्शन करेगी.
आप पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है कि 18 जून को AAP के सभी सम्मानित सांसद, विधायक और पार्षद केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. आप पार्टी के ऑफिशियल 'एक्स' अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई है. आप पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'NEET Exam में कई गड़बड़ियां और घोटाले सामने आये हैं. इस विषय पर आम आदमी पार्टी छात्रों के साथ खड़ी है. अत: कल AAP के सभी सम्मानित सांसद, विधायक और पार्षद जंतर मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे, जोकि सुबह 10 बजे से शुरू होगा. वहीं 19 जून 2024 को आम आदमी पार्टी देश के सभी राज्यों में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.
NEET 2024 विवाद पर छात्रों की राष्ट्रीय हड़ताल
वहीं दिल्ली में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने नीट 2024 के दौरान राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा कथित भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के विरोध में 19 और 20 जून को छात्रों की राष्ट्रीय हड़ताल की घोषणा की है. प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में छात्र नेताओं और प्रभावित नीट आवेदकों ने अपनी शिकायतें व्यक्त कीं.
AISA दिल्ली राज्य सचिव नेहा ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की इस मुद्दे पर चुप्पी की आलोचना करते हुए छात्रों और माता-पिता की दुर्दशा बताई, जो राहत की तलाश में हैं. JNUSU अध्यक्ष धनंजय ने NTA की निंदा करते हुए नीट 2024 की अनियमितताओं को एक गहरे प्रणालीगत समस्या का लक्षण बताया. AISA महासचिव प्रसनजीत कुमार ने नीट 2024 के री-एग्जाम, कथित भ्रष्टाचार की स्वतंत्र जांच और NTA के विघटन की मांग की है.
पीड़ितों और उनके परिवारों ने व्यक्तिगत गवाही साझा की, जवाबदेही और पारदर्शिता की मांग की. रॉबिन (जिनके भाई नीट के उम्मीदवार हैं) ने वर्तमान जांच की निष्पक्षता की आलोचना की है, जबकि मनस (जो घोटाले का शिकार हैं) ने परिणामों की समय से पहले घोषणा और रिपोर्ट किए गए पेपर लीक पर की गई कार्रवाई की कमी पर निराशा व्यक्त की.
बता दें कि नीट परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी और परिणाम लोकसभा चुनाव नतीजे 2024 के दिन यानी 4 जून को घोषित कर दिया गया था. हालांकि इसकी निर्धारित तिथि पहले 14 जून थी, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 10 दिन पहले ही नीट रिजल्ट जारी कर दिया. जिसमें पहली बार 67 स्टूडेंट को 720 में से 720 फुल मार्क्स आने पर कई सवाल खड़े हुए. मामले ने तुल पकड़ा तो एनटीए ने सफाई दी की 1563 छात्र ऐसे हैं जिन्हें लॉस ऑफ टाइम की वजह से ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं. फिलहाल एनटीए ने ग्रेस मार्क्स रद्द करके 1563 छात्रों का री-नीट एग्जाम कराने का फैसला किया है. पेपर लीक और धांधली का मामला सुप्रीम कोर्ट में है, जिसपर 8 जुलाई को सुनवाई होनी है.
aajtak.in