NEET से पहले कोटा में छात्रा ने किया सुसाइड, बेटी को डॉक्टर बनाने के लिए कुछ साल पहले MP से आया था परिवार

Student Suicide: छात्रा पिछले दो साल से नीट की तैयारी कर रही थी. आज उसका नीट एग्जाम था, लेकिन उसने परीक्षा से एक दिन पहले ही आत्महत्या कर ली. मृतक छात्रा के पिता सुरेश राजपूत ने बताया कि उनकी बेटी ने अपने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दी है.

Advertisement
कोटा में छात्रा ने किया सुसाइड (सांकेतिक तस्वीर) कोटा में छात्रा ने किया सुसाइड (सांकेतिक तस्वीर)

चेतन गुर्जर

  • कोटा,
  • 04 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

Student Suicide: नीट यूजी एग्जाम से पहले राजस्थान के कोटा से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है. कोटा में नीट की तैयारी कर रही एक 17 साल की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. यह घटना शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के पार्श्वनाथपुरम इलाके में हुई. छात्रा को आज 4 मई 2025 को नीट का एग्जाम देना था, लेकिन उसने शनिवार को अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी.

Advertisement

परिवार के साथ रह रही थी छात्रा
छात्रा अपने पूरे परिवार के साथ पार्श्वनाथपुरम में रह रही थी. उसका परिवार मूल रूप से मध्य प्रदेश के श्योपुर क्षेत्र का रहने वाला है. छात्रा की पढ़ाई के लिए परिवार ने 2017 में कोटा में मकान खरीद लिया था. मृतक छात्रा के पिता सुरेश राजपूत और मां दोनों सरकारी शिक्षक हैं. माँ श्योपुर में सरकारी कर्मचारी के तौर पर कार्यरत हैं.

दो साल से कर रही थी नीट की तैयारी
छात्रा पिछले दो साल से नीट की तैयारी कर रही थी. आज उसका नीट एग्जाम था, लेकिन उसने परीक्षा से एक दिन पहले ही आत्महत्या कर ली. मृतक छात्रा के पिता सुरेश राजपूत ने बताया कि उनकी बेटी ने अपने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दी है.

सुसाइड का कारण अभी स्पष्ट नहीं
कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि अभी तक आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है. छात्रा के पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को एमबीएस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रविवार सुबह 9 बजे पोस्टमॉर्टम के बाद छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement