पाकिस्तान को अरबों का नुकसान? जानिए भारत ने जिन फाइटर जेट्स और AWACS को गिराया उनकी कीमतें

पाकिस्‍तान ने जम्‍मू-कश्‍मीर से पंजाब और राजस्‍थान तक हर जगह हवाई और ड्रोन हमले किए. भारत ने इन सभी हमलों को नाकाम किया. फिर इसके जवाब में पाकिस्तान के कई प्रमुख सैन्य विमानों को मार गिराया, जिसमें F-16, JF-17, J-10 और एक Saab-2000 Erieye AWACS शामिल हैं.

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर F-16 और JF-17 ) (सांकेतिक तस्वीर F-16 और JF-17 )

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

पाकिस्‍तान ने जम्‍मू-कश्‍मीर से पंजाब और राजस्‍थान तक हर जगह हवाई और ड्रोन हमले किए. भारत ने इन सभी हमलों को नाकाम किया. फिर इसके जवाब में पाकिस्तान के कई प्रमुख सैन्य विमानों को मार गिराया, जिसमें F-16, JF-17, J-10 और एक Saab-2000 Erieye AWACS शामिल हैं.

पहले से ही खस्ताहाल पाकिस्तान को इससे अरबों की चपत लगी है. आइये आपको बताते हैं इन हमलों के बाद पाकिस्तान को आर्थिक तौर पर कितना नुकसान पहुंचा.

Advertisement

क्या है JF-17 की कीमत

JF-17 थंडर की, जो पाकिस्तान और चीन की साझेदारी से बना एक मल्टीरोल लड़ाकू विमान है. इसे पाकिस्तान एरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स (PAC) और चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन (CAC) ने मिलकर विकसित किया. इसकी नींव 1990 के दशक में पड़ी जब अमेरिका ने परमाणु कार्यक्रम को लेकर पाकिस्तान पर F-16 सप्लाई रोक दी.इसके बाद पाकिस्तान ने चीन के साथ 1992 में समझौता किया और 1995 में JF-17 प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ.

2009 में पहला JF-17 पाकिस्तान एयरफोर्स को सौंपा गया और अब उनके पास 156 से ज्यादा विमान हैं.यह हल्का और तेज़ रफ्तार लड़ाकू विमान है जिसकी अधिकतम टेकऑफ क्षमता 13,500 किलोग्राम तक होती है. JF-17 की कीमत करीब 15 मिलियन डॉलर (₹120 करोड़) है, जबकि ब्लॉक 3 की कीमत 25–30 मिलियन डॉलर तक है.

क्या है F-16 की कीमत

Advertisement

एफ-16 विमान मूल रूप से अमेरिका की डिफेंस कंपनी जनरल डायनेमिक्स (अब लॉकहीड मार्टिन) द्वारा विकसित किया गया था.पाकिस्तान ने पहली बार 1981 में अमेरिका से 40 एफ-16 विमानों का ऑर्डर दिया था.यह सौदा 'पीस गेट I और II' कार्यक्रम के तहत हुआ और इनकी डिलीवरी 1983 से 1987 के बीच हुई.पहला एफ-16 विमान 15 जनवरी 1983 को पाकिस्तान पहुंचा था.

इसके बाद 1988 में पाकिस्तान ने 11 और एफ-16 विमान ऑर्डर किए, लेकिन 1990 में अमेरिका ने पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर प्रतिबंध लगा दिया और डिलीवरी रोक दी.करीब 15 साल बाद, 2005 में अमेरिका ने फिर से एफ-16 की बिक्री की अनुमति दी और पाकिस्तान ने 18 नए विमान खरीदे, जिनकी डिलीवरी 2010 तक पूरी हो गई..मौजूदा समय में पाकिस्तान के पास करीब 75 से 85 एफ-16 विमान हैं, जिनमें A, B, C और D वेरिएंट शामिल हैं।

एफ-16 की कीमत इसके मॉडल पर निर्भर करती है.एक नए एफ-16 की कीमत करीब $40 से $70 मिलियन डॉलर यानी ₹300 से ₹500 करोड़ रुपये के बीच होती है.

क्या है  AWACS की कीमत


AWACS विमान किसी भी देश की वायु सुरक्षा का सबसे अहम हिस्सा होता है.इसे 'आसमान की आंख' कहा जाता है क्योंकि इसमें लगे रोटेटिंग रडार सिस्टम से 400 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी तक दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है.ये विमान हवा में उड़ते हुए दुश्मन के लड़ाकू विमान, ड्रोन और मिसाइलों का समय रहते पता लगाते हैं और अपनी वायुसेना को दिशा-निर्देश देने में मदद करते हैं.

Advertisement

पाकिस्तान के पास कुल 9 ऐसे एयरबोर्न रडार सिस्टम हैं, जिनमें स्वीडन से लिए गए Saab-2000 Erieye और चीन से लिए गए ZDK-03 Karakoram Eagle शामिल हैं.हालांकि चीन वाले सिस्टम को 2024 में रिटायर कर दिया गया है, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि गिराया गया विमान Saab-2000 था.

Saab-2000 Erieye एक मिड-रेंज एयरबोर्न रडार प्लेटफॉर्म है। इसकी कीमत करीब 100 से 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी ₹830 से ₹1245 करोड़ रुपये तक होती है। अगर इसमें रडार, कंट्रोल सिस्टम, ट्रेनिंग और लॉजिस्टिक्स सपोर्ट जोड़ें, तो इसकी कुल लागत 200 मिलियन डॉलर यानी ₹1660 करोड़ तक पहुंच सकती है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement