भारत के एक्शन से पहले टेंशन में पाकिस्तान, बॉर्डर पर बढ़ाई आर्मी... जानिए कितनी मजबूत है उनकी सेना

पाकिस्तानी सेना में पांच लाख 60 हजार जवान हैं. सेना के पास 2000 टैंक, 400 आर्टिलरी गन, 425 कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, 9 सबमरीन और 8 कॉम्बैट कैपेबल एयरक्राफ्ट हैं. परमाणु हथियारों के मामले में पाकिस्तान के पास 150 से अधिक न्यूक्लियर वेपन हैं.  पाकिस्तान की थल सेना में लगभग 6,40,000 सक्रिय सैनिक तैनात हैं. थल सेना के पास अल-खालिद, T-80UD और अल-जर्रार जैसे  युद्धक टैंक हैं.

Advertisement
Pakistan Army Pakistan Army

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन इलाके में मंगलवार को हुए बड़े आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जबकि कई घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. आतंकियों ने इस बार पर्यटकों को निशाना बनाया, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया है. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. खासतौर पर पहलगाम की बैसरन घाटी में सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई है.

Advertisement

पाकिस्तान ने एयरबेस में बढा़ई एयरक्राफ्ट की तैनाती

इस हमले के बाद पाकिस्तान ने अपने कब्जे वाले हिस्से में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को हाई अलर्ट पर रखा है. भारतीय खुफिया सूत्रों के मुताबिक, यह कदम भारत की किसी संभावित जवाबी कार्रवाई के डर से उठाया गया है. इस बीच पाकिस्तान ने अपनी सीमाओं पर भी सेना तैनात कर दी है. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने अपने एयरक्राफ्ट की मदद से एयरबेस पर साजो सामान पहुंचा रहा है. साथ ही कई पोस्ट में दावा किया गया है कि PAF ने भारतीय बॉर्डर के आसपास वाले एयरबेस में एयरक्राफ्ट की तैनाती बढ़ा दी है. 

अब सवाल उठता है कि पाकिस्तान की सेना कितनी ताकतवर है? दरअसल, दुनियाभर की सेनाओं की ताकत को आंकने वाली संस्था ग्लोबल फायरपावर ने 2025 के लिए नई रैंकिंग जारी की थी. इस रैंकिंग में भारत दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना बना हुआ है, जबकि पाकिस्तान तीन पायदान फिसलकर 12वें स्थान पर पहुंच गया है. 2023 में पाकिस्तान 7वें स्थान पर था, 2024 में 9वें और अब 2025 में 12वें स्थान पर आ गया है. इससे साफ है कि उसकी सैन्य ताकत में गिरावट आई है.

Advertisement

इसके अलावा सेनाओं की क्षमता का आंकलन करने वाली वेबसाइट Global Firepower Index ने 2025 के लिए फ़ौजों की रैंकिंग जारी की थी. ग्लोबल फायरपावर की रैंकिंग में 0.0000 के पावर इंडेक्स स्कोर को परफेक्ट माना जाता है. भारत का स्कोर 0.1184 है. वहीं, टॉप पर बैठे अमेरिका का स्कोर 0.0744 है, जबकि रूस का स्कोर 0.0788 और चीन का स्कोर भी 0.0788 है. अलग-अलग पैमानों को मिलाकर जो स्कोर किसी देश को मिलता है, वो ज़ीरो के जितना करीब होगा, उतनी ही बेहतर रैंक होगी.

पाकिस्तानी सेना में कितने सैनिक कितने टैंक?

पाकिस्तानी सेना में पांच लाख 60 हजार जवान हैं. सेना के पास 2000 टैंक, 400 आर्टिलरी गन, 425 कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, 9 सबमरीन और 8 कॉम्बैट कैपेबल एयरक्राफ्ट हैं. परमाणु हथियारों के मामले में पाकिस्तान के पास 150 से अधिक न्यूक्लियर वेपन हैं.  पाकिस्तान की थल सेना में लगभग 6,40,000 सक्रिय सैनिक तैनात हैं. थल सेना के पास अल-खालिद, T-80UD और अल-जर्रार जैसे  युद्धक टैंक हैं.

वायु सेना की बात करें तो पाकिस्तान के पास JF-17 थंडर, F-16, और मिराज जैसे फाइटर जेट्स हैं. इसकी नौसेना के पास अगोस्ता 90B पनडुब्बियां, तारिक-क्लास विध्वंसक और जुल्फिकार-क्लास फ्रिगेट्स जैसे अत्याधुनिक समुद्री युद्धपोत शामिल हैं. हालांक भारत के मुकाबले पाकिस्तान काफी पीछे है.

Advertisement

भारत के पास 14 लाख 55 हजार 550 ऐक्टिव सैनिक हैं. वहीं पाकिस्तान के पास 6 लाख 54 हजार ऐक्टिव सैनिक हैं. भारत के रिजर्व सैनिकों की संख्या 11 लाख 55 हजार है जबकि पाकिस्तान के पास 5 लाख 50 हजार रिजर्व सैनिक हैं. पैरामिलिट्री फोर्स को देखें तो भारत के पास जहां 25 लाख 27 हजार सैनिकों की क्षमता है वहीं पाकिस्तान के पास 5 लाख की पैरामिलिट्री फोर्स है.

आइटम भारत पाकिस्तान
टैंक 4201 2627
गाड़ियां 1,48,594 17,516
सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरा 100 662
मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम 264 600
कुल नेवल असेट्स 293 121
एयरक्रफ्ट कैरियर 2 0
डिस्ट्रॉयर 13 9
फ्रिगेट्स 14 9
कॉरवेट्स 18 9
सबमरीन 18 8
पेट्रोलिंग वेसल्स 135 69
रिजर्व सैनिक 11 लाख 55 हजार 5 लाख 50 हजार
पैरामिलिट्री फोर्स  25 लाख 27 हजार 5 लाख
एयरक्राफ्ट कैरियर्स 2 0
अटैक जैट 130 90
ट्रांसपोर्ट जहाज 270 64
स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट 72 27
टैंकर जहाज 6 4
हेलिकॉप्टर्स 899 373
अटैक हेलिकॉप्टर्स 80 57

ग्लोबल रैंकिंग में धीरे-धीरे पिछड़ता गया पाकिस्तान

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 की रैंकिंग में पाकिस्तान को 3 रैंक का नुकसान हुआ है. 2024 में पाकिस्तान 9वें स्थान पर था. लेकिन 2025 में वो टॉप 10 से बाहर होकर 12वें स्थान पर खिसक गया है. साल 2023 में जो पाकिस्तान 7वें स्थान पर था, उसकी रैंकिंग में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. भारत के मुकाबले पाकिस्तान इस लिस्ट में काफ़ी पीछे है. एक नजर डालते हैं आंकड़ों पर और समझते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच कितना फासला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement