कौन हैं जनरल वकार, तख्तापलट के बाद जिनके हाथ में आ सकती है बांग्लादेश की कमान!

बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है. बांग्लादेश की सेना अंतरिम सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. आर्मी चीफ ने कहा है कि वे जल्द ही बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाएंगे.

Advertisement
आर्मी चीफ वकार उज जमान आर्मी चीफ वकार उज जमान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

हिंसा की आग में सुलग रहे बांग्लादेश में स्थिति काफी बिगड़ गई है. नतीजा ये है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और अब वहां की सेना अंतरिम सरकार बनाने की तैयारी है. अगर सेना सरकार बना लेती है तो इसके देश की कमान सेना के हाथ में आ जाएगी. शेख हसीना के इस्तीफे के बाद आर्मी चीफ वकार उज जमान ने प्रेस कॉफ्रेंस में स्टू़डेंट्स से मांगे पूरी करने की बात कही है और साथ ही कहा है कि आप लोग हमारे साथ चलेंगे तो हम स्थिति बदल देंगे. मारपीट अराजकता संघर्ष से दूर रहिए. साथ ही आर्मी चीफ ने कहा है कि वे जल्द ही बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाएंगे. 

Advertisement

ऐसे में जानते हैं कि बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद अगर आर्मी रुल लगता है तो आर्मी चीफ के पास पूरे देश की कमान होगी. अभी  वकार उज जमान देश के आर्मी चीफ हैं. ऐसे में जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें... 

कौन हैं वकार उज जमान?

लेफ्टिनेंट जनरल वकार उज जमान को हाल ही में प्रमोट कर आर्मी जनरल नियुक्त किया गया था. उन्हें 11 जून 2024 चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ चुना गया था और 23 जून 2024 को पदभार ग्रहण किया था. उन्हें 23 जून से अगले तीन साल के लिए आर्मी चीफ बनाया गया है. इससे पहले 1 जनवरी 2024 से वे चीफ ऑफ जनरल स्टाफ रहे हैं.

उन्होंने जनरल एसएम सैफुद्दीन अहमद की जगह ली थी. वे साल 1985 में इन्फैंट्री कॉर्प्स के अफसर के रूप में नियुक्त हुए थे और उन्होंने आर्मी चीफ बनने तक कई पदों पर बनई सेवाएं दी हैं. इससे पहले वे इनफैंट्री बटालियन और इंफैंट्री डिवीजन की भी कमान संभाल चुके हैं. वे बांग्लादेश डिफेंस सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज और यूनाइटेड किंगडम के ज्वाइंट सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज के पूर्व छात्र हैं. 

Advertisement

वे आर्मी हेडक्वार्टर में मिलिट्री सेकेट्री भी रह चुके हैं. उन्होंने Sarahnaz Kamalika Zaman से शादी की है और उनकी दो बेटियां Samiha Raisa Zaman और Shayeera Ibnat Zaman है.

ऐसा पहली बार नहीं है

बता दें कि साल 1975 में भी सेना ने तख्तापलट किया था. उस वक्त सेना ने मुजीब सरकार को उखाड़ फेंका था और इसके बाद सेना 15 सालों तक 1990 तक देश के शासन पर काबिज रही. बता दें कि बांग्लादेश की सेना 145 देशों में से दुनिया की 37वीं सबसे शक्तिशाली सेना है. सेना में लगभग 175,000 सक्रिय सैनिक हैं और सरकार रक्षा पर 3.8 बिलियन डॉलर खर्च करती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement