जब दुनिया में कोडक कैमरे की उपस्थिति दर्ज हुई...

कैमरे की दुनिया में कालजयी बन जाने वाला कोडक कैमरा रोल साल 1888 में 4 सितंबर के रोज ही पेटेंट कराया गया था.

Advertisement
Kodak Kodak

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

आज हम भले ही हाई-फाई डीएसएलआर कैमरों और मोबाइल कैमरों से तस्वीरें उतार रहे हों लेकिन पहले की तो बात ही जुदा होती है. पहला हमेशा से ही स्पेशल रहा है. हम आपको बताते चलें कि दुनिया का पहले रोल कैमरे का पेटेंट साल 1888 में 4 सितंबर के रोज ही हुआ था. उसके बाद के सफर से तो सभी वाकिफ हैं.

Advertisement

1. कोडक कंपनी खड़ी करने वाले ईस्टमैन ने इंश्योरेंस कंपनी में 3 डॉलर प्रति सप्ताह के हिसाब से काम करना शुरू किया था.

2. नील आर्म स्ट्रॉन्ग और बज एल्ड्रिन ने चंद्रमा की पहली फोटो कोडक फिल्म से ही उतारी थी.

3. उन्होंने साल 1884 में पहली फिल्म रोल का पेटेंट कराया. इसने गीली प्लेटों के दौर को बदल कर रख दिया.

4. पहले डिजिटल कैमरे और फोटो सीडी डिजाइन का श्रेय भी कोडक को जाता है.

5. पहली हिंदी फिल्म राजा हरिश्चंद्र और पहली रंगीन फिल्म किसान कन्या दोनों कोडक रील पर बनी थीं.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement