ऐसी शख्सियत जो अनमने ढंग से भारत के प्रधानमंत्री बने...

देश के सातवें और सबसे कम उम्र में भारत के प्रधानमंत्री वाले शख्स का नाम राजीव गांधी था. वे इंदिरा गांधी के छोटे पुत्र थे. साल 1944 में वे 20 अगस्त के रोज ही पैदा हुए थे.

Advertisement
Rajiv Gandhi Rajiv Gandhi

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

आज भारत में हम सूचना तंत्र का जो प्रचार-प्रसार देख रहे हैं, चौबीसों घंटे गांव-देहातों में बिजली देख रहे हैं. उसके पीछे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की अहम भूमिका रही है. वे देश के सातवें और भारतीय इतिहास में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री रहे हैं. वे साल 1944 में 20 अगस्त के रोज ही पैदा हुए थे.

1. साल 1966 में ब्रिटेन से प्रोफेशनल पायलट बनकर लौटे. वे दिल्ली-जयपुर-आगरा रूट पर विमान उड़ाते थे.

Advertisement

2. अपने भाई संजय गांधी के निधन से पहले वे सियासत से पूरी तरह दूर थे.

3. MTNL, VSNL और PCO उनके कार्यकाल की ही देन हैं. देश ने टेलीकॉम क्रांति भी उनके दौर में ही देखी.

4. जब वे प्रधानमंत्री बने तब उनकी उम्र 40 साल 72 दिन थी.

5. साल 1991 में चुनाव प्रचार के दौरान वे तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर में लिट्टे के आत्मघाती हमले का शिकार हुए.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement