जिन्हें दुनिया आधुनिक नर्सिंग के संस्थापक के तौर पर जानती है...

फ्लोरेंस नाइंटेगेल को दुनिया एक ऐसी महिला के तौर पर जानती है जिन्होंने नर्सिंग को बतौर प्रोफेशन स्थापित करने में अहम भूमिका अदा की. वह साल 1910 में 13 अगस्त के रोज ही दुनिया से रुखसत हुई थीं.

Advertisement
Florence Nightangle Florence Nightangle

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

मेडिकल जगत में हम अक्सर डॉक्टरों को याद रखते हैं और नर्सों को भूल जाते हैं. इसके बावजूद कि एक मरीज को भला-चंगा करने में उनकी अहम भूमिका होती है. फ्लोरेंस नाइंटिगेल एक नर्स ही थीं और साल 1910 में 13 अगस्त के रोज ही दुनिया से रुखसत हुई थीं.

1. उन्होंने लंदन में नर्सिंग स्कूल की स्थापना की थी.

2. भारतीय सैनिकों में स्वच्छता को लेकर उन्होंने काफी काम किया, इससे 1873 के दौरान सैनिकों का मृत्यु दर 69 से घट कर 18 प्रति हजार पर आई.

Advertisement

3. नर्सिंग क्षेत्र से जुड़ने वाली नई सिस्टर सबसे पहले मरीजों की सेवा से जुड़ी 'द नाइंटेगल प्लेज' लेती हैं, जो फ्लोरेंस के नाम पर है.

4. हर साल शानदार काम करने वाली नर्सों को राष्ट्रपति नेशनल फ्लोरेंस नाइंटिगेल अवार्ड से सम्मानित करते हैं.

5. उनका कहना था कि उनकी सफलता के पीछे उनका किसी बहाने का सहारा नहीं लेना था.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement