UPSSSC PET 2021 Exam Date: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन समिति (UPSSSC) ने राज्य में ग्रुप C पदों पर भर्ती के लिए कॉमन प्रिलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 की डेट्स में बदलाव कर दिया है. आयोग ने नोटिस जारी कर परीक्षा की संशोधित डेट्स जारी की हैं. नोटिस के अनुसार, परीक्षा अब 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी. एग्जाम पहले 20 अगस्त को आयोजित किया जाना था. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक सूचना upsssc.gov.in पर देख सकते हैं.
UPSSSC PET 2021 राज्य सरकार के विभागों में ग्रुप C स्टाफ की भर्ती के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा है. परीक्षा दो सेशंस में आयोजित की जाएगी, पहला सेशन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सेशन दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. पेपर 100 नंबरों का होगा जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. पेपर दो घंटे का होगा.
एग्जाम का सिलेबस पहले ही नोटिफिकेशन में दिया जा चुका है. परीक्षा में भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, प्रारंभिक अंकगणित, सामान्य हिंदी, तर्क और तर्क, करंट अफेयर्स और सामान्य जागरूकता से सवाल होंगे. इसके अलावा, सामान्य हिंदी मार्ग, ग्राफ, चार्ट और विश्लेषण और व्याख्या के साथ-साथ तालिकाओं के विश्लेषण से भी सवाल पूछे जाएंगे.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in