UP पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर्स के 9534 पदों पर निकाली भर्ती, ये है परीक्षा की तारीख

UP police sub Inspector Recruitment Exam: इस परीक्षा के माध्यम से सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस के 9027, पीएसी में प्लाटून कमांडर के 484 और फायर ऑफिसर सेकंड के 23 पदों पर भर्ती की जाएगी. परीक्षा 13 जिलों के 92 परीक्षा सेंटरों में आयोजित की जाएगी.

Advertisement
UP sub inspector recruitment UP sub inspector recruitment

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST
  • सब इंस्पेक्टर के 9534 पदों पर भर्ती की जाएगी
  • परीक्षा 13 जिलों के 92 सेंटरों में आयोजित की जाएगी

UP police sub Inspector Recruitment Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड सब इंस्पेक्टरों की भर्ती के लिए सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. यह परीक्षा  तीन चरणों में आयोजित की जाएगी और इसके माध्यम से 9534 पदों पर भर्ती की जाएगी. बोर्ड ने  इस भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.  

इस परीक्षा के माध्यम से  सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस के 9027, पीएसी में प्लाटून कमांडर के 484 और फायर ऑफिसर सेकंड के 23 पदों पर भर्ती की जाएगी. परीक्षा 13 जिलों के 92 परीक्षा सेंटरों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा  का पहला चरण 12 से 17 नवंबर, दूसरा चरण 19 से 24 नवंबर और तीसरा चरण 27 से 2 दिसंबर के बीच आयोजित होगा. 

Advertisement

ऑनलाइन होने वाली यह इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा तीन पाली में सुबह 9:00 से 11:00 बजे, दोपहर 12:30 से 2:30 और तीसरी पाली शाम 4:00 से 6:00 बजे तक होगी. इस दौरान अगर कोई  परीक्षा निरस्त हो जाती है तो 3 दिसंबर को निरस्त हुई सभी परीक्षाएं एक साथ कराई जाएंगी. 

इस परीक्षा में 13 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने निर्देश जारी किया है कि अभ्यर्थी की पहचान के लिए केवल आधार कार्ड ही माना जाएगा. परीक्षा केन्द्रों में क्राइम ब्रांच के साथ-साथ यूपी एसटीएफ को भी लगाया गया है ताकि ऑनलाइन हो रही इस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग या कोई और जालसाज सेधमारी ना करने पाए. 

इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा का कहना है कि परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठा लिए गए हैं. हर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान निगरानी रखी जाएगी, जहां पर अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा देंगे वह पूरा कमरा सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगा.  हर अभ्यर्थी का डिटेल आधार कार्ड से मिलाया जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement