UKPSC Forest Guard Admit Card 2023: उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड का एडमिट कार्ड जारी, देखें एग्जाम डेट

ukpsc.net.in, UKPSC Forest Guard Admit Card 2023 & Exam Date: जिन उम्मीदवारों ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 894 रिक्तियों को भरा जाएगा.

Advertisement
UKPSC Forest Guard Admit Card 2023 यहां देखें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका (फोटो सोर्स- फ्रीपिक) UKPSC Forest Guard Admit Card 2023 यहां देखें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका (फोटो सोर्स- फ्रीपिक)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

UKPSC Forest Guard Admit Card 2023 & Exam Date: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

UKPSC Forest Guard Exam 2022 Date
यूकेपीएससी वन रक्षक परीक्षा 2022 22 जनवरी को राज्य भर के 13 जिला में स्थित परीक्षा केंद्रों पर सिंगल शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. भर्ती परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होने वाली है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं. 

Advertisement

UKPSC Forest Guard Admit Card 2023: ये रहा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर फॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें, डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

UKPSC Forest Guard Admit Card 2023 Download link

बता दें कि UKPSC भर्ती अभियान का उद्देश्य उत्तराखंड वन विभाग में वन रक्षकों की कुल 894 रिक्तियों को भरना है. वन रक्षक पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 21,700-69,100 रुपये (लेवल-3) वेतनमान मिलेगा. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, पीईटी/पीएसटी शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement