UGC NET Admit Card 2022 Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार 30 सितंबर 2022 को आयोजित होने वाले नेट एग्जाम (UGC NET 2022) में बैठने वाले हैं, वे एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (UGC NET Admit Card 2022) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
एनटीए अलग-अलग फेज में यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज साइकिल) की परीक्षा आयोजित कर रहा है. एनटीए ने अब उन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किया है, जो 30 सितंबर 2022 को परीक्षा देने वाले हैं. हालांकि 01 अक्टूबर 2022 को आयोजित होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
UGC NET Admit Card 2022: इन स्टेप्स की मदद से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in. पर जाएं
स्टेप 2: होम पेज पर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब जरूरी डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका यूजीसी नेट एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व एग्जाम डे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
UGC NET Admit Card 2022 Download Link Here
एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी नोटिस में लिखा है कि जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 1 अक्टूबर, 2022 को होनी है, उनके प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 8 से 14 अक्टूबर, 2022 तक निर्धारित है, उनके ए़डमिट कार्ड परीक्षा से काफी पहले जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
aajtak.in