UGC NET Admit Card 2022: यूजीसी नेट फेज-4 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, देखें एग्जाम डेट्स

UGC NET Admit Card 2022 released at ugcnet.nta.nic.in: यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज साइकिल) के चौथे फेज की परीक्षा 08 और 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना हॉल टिकट चेक और डाउनलोड कर सकते है.

Advertisement
UGC NET Admit Card 2022: चौथे फेज परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी UGC NET Admit Card 2022: चौथे फेज परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

UGC NET Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज साइकिल) परीक्षा के चौथे फेज का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार 08 और 10 अक्टूबर 2022 को आयोजित होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET Exam) में बैठने वाले हैं, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट  ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

08 अक्टूबर को सुबह की शिफ्ट में कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन का पेपर होगा. दूसरी शिफ्ट में अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, सहकारिता, जनसांख्यिकी, विकास योजना, विकास अध्ययन, अर्थमिति, अनुप्रयुक्त अर्थशास्त्र, विकास अर्थशास्त्र, व्यवसाय अर्थशास्त्र विषयों का पेपर होगा. वहीं 10 अक्टूबर को इतिहास के पेपर की दोनों शिफ्ट में परीक्षा होगी. यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

UGC NET Admit Card 2022: इन स्टेप्स की मदद से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in. पर जाएं
स्टेप 2: होम पेज पर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब जरूरी डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका यूजीसी नेट एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व एग्जाम डे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

हेल्पलाइन नंबर
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी कठिनाई के मामले में, उम्मीदवार NTA हेल्प डेस्क से 011-40759000/011-6922770 पर संपर्क करें या NTA को ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

यहां पढ़ें जरूरी नोटिस-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement