SSC JHT, JT, SHT Recruitment 2023: भरी जाएंगी सैकड़ों वैकेंसी, एसएससी भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज

SSC JHT, JT, SHT Recruitment 2023: इस भर्ती अभियान के माध्यम से एसएससी 307  जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेट और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर रिक्तियों को भरेगा. आवेदन पत्रों में सुधार करने के लिए 13 से 14 सितंबर के बीच एक विंडो प्रदान की जाएगी. भर्ती परीक्षा अक्टूबर 2023 में आयोजित की जाएगी.

Advertisement
SSC JHT,  JT, SHT Recruitment  2023 SSC JHT, JT, SHT Recruitment 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

SSC JHT, JT, SHT Recruitment 2023: एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT), जूनियर ट्रांसलेटर (JT) और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर (SHT) भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने का आज (12 सितंबर 2023) आखिरी मौका है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जो उम्मीदवार इस भर्ती (SSC JHT, JT, SHT Recruitment 2023) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

इस भर्ती अभियान के माध्यम से एसएससी 307  जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेट और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर रिक्तियों को भरेगा. आवेदन पत्रों में सुधार करने के लिए 13 से 14 सितंबर के बीच एक विंडो प्रदान की जाएगी. पेपर 1 परीक्षा अस्थायी रूप से अक्टूबर के लिए निर्धारित है और सटीक परीक्षा तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी.

SSC JHT, JT, SHT Vacancy 2023: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
जूनियर हिंदी अनुवादक: 21 पद
जूनियर ट्रांसलेटर: 263 पद
कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी: 13 पद
वरिष्ठ हिंदी अनुवादक: 9 पद
वरिष्ठ अनुवादक: 1 पद
कुल खाली पदों की संख्या- 307 पद

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से हिंदी या इंग्लिश विषय के साथ मास्टर डिग्री और ट्रांसलेशन में डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए. इसके अलावा 2 से 3 साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया है. वहीं आवेदकों की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को एसएससी जेएचटी भर्ती नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.  शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

Advertisement

SSC JHT, JT, SHT Recruitment 2023 Notification

आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ₹100 का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा. हालांकि, महिलाओं और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) से संबंधित उम्मीदवारों और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों को इसका भुगतान नहीं करना होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement