SSC CHSL Tier 1 Answer Key 2021: एसएससी सीएचएसएल टीयर-1 की आंसर-की जारी, 27 जून के बाद आएगा रिजल्ट

SSC CHSL Tier 1 Answer Key 2021: एसएससी सीएचएसएल टीयर-1 परीक्षा 2021 की प्रोविजनल आंसर-की के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा. फिलहाल उम्मीदवार एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 27 जून तक अपनी ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

Advertisement
SSC CHSL Tier 1 Answer Key 2021 out SSC CHSL Tier 1 Answer Key 2021 out

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST
  • 27 जून तक दर्ज करें आपत्ति
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए चुकाने होंगे 100 रुपये

SSC CHSL Tier 1 Answer Key 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने  एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) एग्जाम टीयर-1 2021 की आंसर-की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार SSC CHSL Tier 1 एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा अगर कोई आपत्ति है तो ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं.

Advertisement

एसएससी सीएचएसएल टीयर 1 एग्जाम 24 मई से 10 जून 2022 तक आयोजित किए गए थे. जो उम्मीदवार इस दौरान सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) के लिए भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की मदद से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

SSC CHSL Tier 1 Answer Key 2021: ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'SSC CHSL Tier 1 Answer Key 2021 link' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: एसएससी सीएचएसएल टीयर-1 की उत्तर कुंजी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंटआउट अपने पास रख लें.

Advertisement

27 जून तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति. इतनी है फीस

SSC CHSL Tier 1 Answer Key 2021 डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवार ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने का लिंक आयोग की वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है. उम्मीदवार, 22 से 27 जून 2022 रात 08 बजे तक वेलिड प्रूफ के साथ अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. ध्यान रहे रात 08 बजे के बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा. प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क चुकाना होगा. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है.

कब आएगा एसएससी सीएचएसएल टीयर-1 रिजल्ट?

बता दें कि टीयर-1 आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद टीयर-1 की फाइनल आंसर-की (SSC CHSL Tier 1 Final Answer Key 2021) और नतीजे (SSC CHSL Tier 1 Result 2022) जारी किया जाएगा. टीयर-1 में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को टीयर-2 के लिए बुलाया जाएगा. एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2021 से जुड़ी जरूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

एसएससी का जरूरी नोटिस-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement