SBI CBO Recruitment 2021: 1226 ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, देखें एलिजिबिलिटी और एप्लिकेशन फीस

SBI CBO Recruitment 2021 Notification: कुल 1226 रिक्तियों के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 09 दिसंबर, 2021 से शुरू हो गई है. उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जानकारियां देख सकते हैं और अपना आवेदन भी दर्ज कर सकते हैं. 

Advertisement
SBI CBO Recruitment 2021: SBI CBO Recruitment 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • कुल 1226 रिक्‍तियों पर की जाएगी भर्ती
  • एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 29 दिसंबर है

SBI CBO Recruitment 2021 Notification: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्किल बेस्‍ड ऑफिसर (CBO) पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 1226 रिक्तियों के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 09 दिसंबर, 2021 से शुरू हो गई है. उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जानकारियां देख सकते हैं और अपना आवेदन भी दर्ज कर सकते हैं. 

Advertisement

SBI CBO 2021 भर्ती 3 चरणों में होगी. ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग और साक्षात्कार के बाद कैंडिडेट शॉर्टलिस्‍ट किए जाएंगे. प्रत्येक राउंड में, उम्मीदवारों को उस राउंड में प्राप्त योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. अंतिम चयन के लिए, उम्मीदवारों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्क्रीनिंग राउंड दोनों को अलग-अलग क्लियर करना होगा.

आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके अलावा उम्‍मीदवार को निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता के साथ न्‍यूनतम 2 वर्ष का काम का अनुभव होगा भी जरूरी है. इसके लिए, रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में सूचीबद्ध किसी भी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक या किसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में एक अधिकारी के रूप में  काम को मान्‍यता दी जाएगी.

उम्‍मीदवारों को मूल वेतन लगभग 36,000/- रुपये दिया जाएगा. चयनित उम्‍मीदवार नियमानुसार DA, HRA/लीज रेंटल, CCA, मेडिकल एवं अन्य भत्तों के लिए भी पात्र होंगे. अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 750 रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्‍क है. कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवार ऑफिश‍ियल नोटिफिकेशन में देखें.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement