बता दें कि सभी ब्रांचेज़ के लिए अप्लाई करने की तय योग्यताएं अलग अलग हैं. फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) तथा ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल) ब्रांचेज़ में उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. NCC स्पेशल एंट्री के लिए पदों की संख्या निर्धारित नहीं है. निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमा पदानुसार अलग अलग हैं जिसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है.
Air Force का हिस्सा बनने के लिए आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट CAT 2021 के लिए एप्लिकेशन का लिंक एक्टिव हो गया है. आवेदन की प्रक्रिया 01 दिसंबर से शुरू हो गई है तथा लास्ट डेट 30 दिसंबर 2020 है. इच्छुक उम्मीदवार indianairforce.nic.in पर विजिट कर डायरेक्ट लिंक की मदद से अप्लाई कर सकते हैं. कॉमन एडमिशन टेस्ट के माध्यम से कुल 238 वैकेंसी भरी जानी हैं जिसपर चयनित उम्मीदवारों को 56,100/-रुपए से 1,10,700/- रुपए के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा.
कुल 17 अलग अलग पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग है. उम्मीदवारजिस पद पर भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसके लिए निर्धारित एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जानकारी नोटिफिकेशन से देखनी जरूरी होगी. आयुसीमा सभी पदों के लिए एक ही है. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 18 से 40 वर्ष तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 18 से 45 वर्ष. आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी.
असिस्टेंट 50
जूनियर असिस्टेंट 100
स्टेनो टाइपिस्ट हिंदी 06
स्टेनो टाइपिस्ट अंग्रेजी 02
टाइपिस्ट हिंदी 03
असिस्टेंट ऑडिटर 28
असिस्टेंट ऑडिटर कॉन्ट्रैक्ट वर्कर 07
डाटा एंट्री ऑपरेटर 33
डाटा एंट्री ऑपरेटर कॉन्ट्रैक्ट 08
रिसेप्शनिस्ट 08
कैटलॉग (पोस्ट कोड 11)
असिस्टेंट लाइब्रेरियन (पोस्ट कोड 12) 01
कैटलॉग (पोस्ट कोड 13) 01
असिस्टेंट लाइब्रेरियन (पोस्ट कोड 14) 02
इंस्पेक्टर 02
ऑडिटर 02
ट्रान्सलेटर 05
कुल 259
मध्य प्रदेश प्रोफेश्नल एग्जामिनेशन बोर्ड ने Group-2 (Sub Group-4) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर है. Group-2 के अंतर्गत असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट तथा डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया 01 दिसंबर से शुरू हो गई है जबकि अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 दिसंबर 2020 है. उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का मौका 20 दिसंबर तक दिया जाएगा. भर्ती परीक्षा 29 जनवरी से 04 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करें तथा ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करें.
सीनियर सिस्टम मैनेजर - 1,25,000/- रुपए
सिस्टम मैनेजर - 85,000/- रुपए
असिस्टेंट मैनेजर - 55,000/- रुपए
टेक्निकल असिस्टेंट - 35,000/- रुपए
सीनियर सिस्टम मैनेजर (SSM)- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सूचना प्रौद्योगिकी/ इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार/ कंप्यूटर विज्ञान में न्यूनतम 50% अंकों के साथ BE/BTech या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर अनुप्रयोग और MBA में मास्टर्स डिग्री.
सिस्टम मैनेजर (SM)- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सूचना प्रौद्योगिकी/ इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार/ कंप्यूटर विज्ञान में न्यूनतम 50% अंकों के साथ BE/BTech या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन और MBA में मास्टर्स डिग्री.
असिस्टेंट मैनेजर (AM)- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी/ इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / कंप्यूटर विज्ञान में BE/BTech या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर अनुप्रयोग और MBA में मास्टर्स डिग्री.
टेक्निकल असिस्टेंट (TA)- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सूचना प्रौद्योगिकी/ इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार/ कंप्यूटर विज्ञान में न्यूनतम 50% अंकों के साथ बीई या बीटेक, या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर्स डिग्री.
सीनियर सिस्टम मैनेजर (SSM) - 02 पद
सिस्टम मैनेजर (SM) - 19 पद
असिस्टेंट मैनेजर (AM) - 57 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (TA) - 244 पद
कुल 322 पद
डॉयरेक्ट्रेट ऑफ गर्वनेंस रिफॉर्म (DGR), पंजाब ने विभिन्न विभागों और अन्य सरकारी संस्थाओं के लिए सीनियर सिस्टम मैनेजर, सिस्टम मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 25 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. एप्लिकेशन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं.
चयनित उम्मीदवारों को 23,700 से 42,020 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा. इसके अलावा डीए, एचआरडी, सीसीए और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 04 दिसंबर 2020 निर्धारित है.
नोटिफिकेशन के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार जो अंतिम वर्ष में हैं या ग्रेजुएट के फाइनल सेमेस्टर में है, वे इस शर्त के अंतर्गत के अधीन आवेदन कर सकते हैं. कि अगर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, तो 31 दिसंबर तक ग्रेजुएशन पास होने का सर्टिफिकेट पेश करना होगा.
भर्ती अभियान के तहत कुल 2,000 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इनमें से 200 सीटें समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. आरक्षित पदों की पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है.
बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में आवेदन करने का बेहतरीन मौका है. SBI में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इन पदों पर आवेदन के लिए अब बस कुछ ही स 4 दिसंबर तक समाप्त होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.