HSSC PGT Recruitment 2021: 534 पदों पर आवेदन का मौका, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने PGT टीचर्स के 534 पदों पर भर्ती के लिए निकली वैकेेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तारीख को 02 अप्रैल 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है. इस भर्ती के तहत PGT Sanskrit टीचर्स के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. 

Advertisement
HSSC PGT Teacher(Sanskrit) Recruitment 2021 www.hssc.gov.in HSSC PGT Teacher(Sanskrit) Recruitment 2021 www.hssc.gov.in

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में पीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन का एक और शानदार मौका है.  दरअसल, HSSC ने PGT टीचर्स के पदों पर निकली 534 वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तारीख को 02 अप्रैल 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है. HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी नोटिस के अनुसार इस भर्ती के तहत PGT Sanskrit टीचर्स के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. 

Advertisement

HSSC PGT Teacher(Sanskrit) Recruitment 2021: जरूरी योग्यता 
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संस्कृत में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही 50 प्रतिशत अंकों के साथ बी.एड होना जरूरी है. वहीं, HTET (Haryana Teacher Eligibility Test) या STET (State Teacher Eligibility Test) का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए. बता दें कि आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है.

HSSC PGT Teacher(Sanskrit) Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 16 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 02 अप्रैल 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 05 अप्रैल 2021

HSSC PGT Teacher(Sanskrit) Recruitment 2021: वेतनमान
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 47,600-1,51,100 (लेवल 8) के तहत वेतन (Salary) दिया जाएगा.

HSSC PGT Teacher(Sanskrit) Recruitment 2021: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और दूसरे राज्य के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये तय किया गया है. वहीं, हरियाणा की सामान्य वर्ग वाली महिलाओं के लिए यह 125 रुपये आवेदन शुल्क है. 

Advertisement
Application Fee

HSSC PGT Teacher(Sanskrit) Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. हालांकि, एडमिट कार्ड डाउनलोड और परीक्षा की तारीख बाद में सूचित की जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन आप यहां देख सकते हैं.
आवेदन की नई तारीक के आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement