जम्म-कश्मीर में 17 मई तक लॉकडाउन, MBBS फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की लगेगी कोविड ड्यूटी

जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रफ्तार को काबू पाने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ा दिया गया है. वहीं, अब मेडिकल कॉलेज के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की कोविड ड्यूटी (Covid Duty) लगाने का फैसला किया गया है.

Advertisement
Covid-19 Duty of MBBS Final Year Students (फाइल फोटो-PTI) Covid-19 Duty of MBBS Final Year Students (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST
  • राज्य में 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • MBBS के स्टूडेंट्स की लगेगी ड्यूटी

Jammu-Kashmir Corona Crises: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रफ्तार को काबू पाने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ा दिया गया है. इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही पाबंदियों से छूट दी गई है. 

वहीं, प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या के बढ़ोतरी के बीच अस्पतालों में डाक्टरों की कमी को देखते हुए अब मेडिकल कॉलेज के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की कोविड ड्यूटी (Covid Duty) लगाने का फैसला किया गया है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर सरकार ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को MBBS फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की सेवाएं लेने को कहा है. एमबीबीएस फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स (MBBS Final Year Students) फैकल्टी सदस्यों की निगरानी में मरीजों की देखभाल करेंगे.


बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पहले ही राज्य में स्कूल और कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को 31 मई तक बंद करने का फैसला किया था. वहीं, जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 अगले आदेश तक स्थगित की हैं, जबकि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किया है. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement