SI Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: कर्नाटक राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड ने स्पेशल रिजर्व सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी डिटेल्स चेक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 जनवरी 2022 निर्धारित है. जो कैंडिडेट अप्लाई करना चाहते हैं, वे rec21.ksp-online.in पर जाकर डायरेक्ट लिंक से अप्लाई करें. बोर्ड ने कर्नाटक पुलिस में स्पेशल रिजर्व SI के पद के लिए कुल 70 रिक्तियों घोषित की हैं. इन पदों पर पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
Karnataka Police SI Recruitment 2021: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rec21.ksp-online.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: एसआई भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नये आवेदन पर जाएं और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.
स्टेप 4: अब अपना फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5: एप्लिकेशन फीस का शुल्क का भुगतान करें और सब्मिट करें.
आवेदन के लिए आयुसीमा 21 वर्ष से 26 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित कैटेगरी के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट भी दी गई है. उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना भी जरूरी है. उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा और एक शारिरिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. अनारक्षिक कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 250 रुपये निर्धारित है.
भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in