IOCL Apprentice Recruitment 2021: 505 रिक्‍त‍ियों के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्‍लाई

IOCL Apprentice Recruitment 2021: उम्‍मीदवारों को एक लिखित परीक्षा से गुजरना होगा जिसका आयोजन 14 मार्च 2021 को होना है. पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम में कुल 505 रिक्तियां भरी जानी हैं.

Advertisement
IOCL Apprentice Recruitment 2021 IOCL Apprentice Recruitment 2021

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 31 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू हो गई है
  • लिखित परीक्षा का आयोजन 14 मार्च को किया जाएगा

IOCL Apprentice Recruitment 2021: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपनी ईस्‍टर्न इंडियन डिवीज़न में टेक्निकल अप्रेंटिस और नॉन-टेक्निकल ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर विजिट कर अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्रेंटिसशिप के लिए रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 26 फरवरी 2021 है. उम्‍मीदवार पूरा नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसमें डिटेल्‍स चेक करें.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

उम्‍मीदवारों को एक लिखित परीक्षा से गुजरना होगा, जिसका आयोजन 14 मार्च 2021 को होना है. पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम में कुल 505 रिक्तियां भरी जानी हैं. IOCL Eastern Region Apprentice 2021 के संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है.

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू हो गई है तथा आवेदन की लास्‍ट डेट 26 फरवरी 2021 है. एडमिट कार्ड 01 मार्च को जारी किए जाएंगे तथा लिखित परीक्षा का आयोजन 14 मार्च को किया जाएगा. परीक्षा का रिजल्‍ट 25 मार्च 2021 को जारी किया जाएगा. उम्‍मीदवारों को कम से कम 12 महीनों की अवधि के लिए अप्रेंटिसशिप के लिए रखा जाएगा. 

आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 24 वर्ष निर्धारित है. अप्‍लाई करने के लिए कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है. शैक्षणिक योग्‍यता तथा अन्‍य सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध हैं. उम्‍मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्‍ट लिंक पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement