India Post Recruitment 2021: डाक विभाग में निकली कम्‍प्‍यूटर ऑपरेशंस में डिग्री धारकों के लिए नौकरी

India Post recruitment 2021: भारतीय डाक विभाग ने असिस्टेंट मैनेजर की 23 और टेक्निकल सुपरवाइजर की 6 पोस्ट के लिए भर्ती निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in. पर जाकर इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
भारतीय डाक विभाग ने असिस्टेंट मैनेजर और टेक्निकल सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली है. भारतीय डाक विभाग ने असिस्टेंट मैनेजर और टेक्निकल सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST
  • आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है
  • अधिकतम आयुसीमा 56 वर्ष निर्धारित है

India Post recruitment 2021: भारतीय डाक विभाग ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन पोस्टल टेक्नोलॉजी (CEPT) में असिस्टेंट मैनेजर और टेक्निकल सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. डाक विभाग की CEPT यूनिट देश के कई हिस्सों में मौजूद है. 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाकर इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन 16 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. इसकी आखिरी तारीख 15 दिसंबर, 2021 है. 

Advertisement

जारी पदों का विवरण - 
नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 29 वेकैंसी हैं.
असिस्टेंट मैनेजर - 23 
टेक्निकल सुपरवाइजर - 6 

भर्ती के लिए योग्यता का विवरण - 
असिस्टेंट मैनेजर और टेक्निकल सुपरवाइजर के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री और एक साल का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास केंद्र सरकार के ऑफिस या उनके किसी भी कार्यालय में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डेव्लपमेंट, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर टेस्टिंग या सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन की फील्ड में काम करने का दो साल का अनुभव होना चाहिए. 

India Post recruitment के लिए ऐसे करें आवेदन - 

  • उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट- www.indiapost.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर recruitment session पर क्लिक करें . 
  • इसके बाद सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन पोस्टल टेक्नोलॉजी की वेकैंसी का लिंक खुलेगा. 
  • अब रजिस्टर बटन पर क्लिक करें. 
  • पेज  खुलने पर आवश्यक डिटेल्स को भरें. 
  • रजिस्ट्रेशन के बाद यूआरएल के माध्यम से वेबसाइट पर लॉग इन करें 
  • अब आवेदन फॉर्म भरें 
  • फॉर्म भरने के बाद सबमिट' पर क्लिक करें. 
  • अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें. 

आयु सीमा - 
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. 

Advertisement

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

ये भी पढ़ें - 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement