DSSSB Exam Schedule 2021: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए जुलाई में होने जा रही ऑनलाइन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर विजिट कर पूरा एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. ऑनलाइन एग्जाम 16 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे.
DSSSB Exam Schedule 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर सबसे नीचे दिख रहे What's New सेक्शन पर जाएं.
स्टेप 3: एग्जाम शेड्यूल के पहले लिंक पर क्लिक करें. नये पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे.
स्टेप 4: अब स्क्रीन पर दिख रहे pdf फाइल के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: शेड्यूल स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड करें.
इस परीक्षा के माध्यम से अलग अलग विभागों के विभिन्न डिपार्टमेंट में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. चयन के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) से गुजरना होगा. परीक्षा के लिए ई-एडमिट कार्ड जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर, डेट और टाइमिंग आदि की जानकारी अपने एडमिट कार्ड पर मिलेगी. अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें.
एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in