DRDO Recruitment 2021: डीआरडीओ में ग्रेजुएट्स के लिए रिक्तियां, 15 नवंबर तक करें अप्‍लाई

DRDO Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: आवेदन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 15 नवंबर शाम 5:30 बजे तक है. इच्‍छुक उम्मीदवार भर्ती के संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. अप्रेंटिसशिप के लिए ट्रेड के अनुसार स्‍टाइपेंड मिलेगा.

Advertisement
DRDO Recruitment 2021: DRDO Recruitment 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • एप्लिकेशन लास्‍ट डेट 15 नवंबर है
  • कुल 116 पदों पर भर्ती की जानी है

DRDO Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, DRDO की एक प्रमुख प्रयोगशाला, इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) ने ग्रेजुएट अपरेंटिस, टेक्‍नीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस और ट्रेड अपरेंटिस के 206 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 15 नवंबर शाम 5:30 बजे तक है. इच्‍छुक उम्मीदवार भर्ती के संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. अप्रेंटिसशिप के लिए ट्रेड के अनुसार स्‍टाइपेंड मिलेगा.

Advertisement

DRDO Recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन
स्‍टेप 1: आरएसी की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर अप्रेंटिशिप नोटिफिकेशन का लिंक दिखाई देगा, इसे क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अप्‍लाई ऑनलाइन के लिंक पर जाकर अपना रजिस्‍ट्रेशन करें.
स्‍टेप 4: पूरा एप्लिकेशन फॉर्म भरें और अपने पास सेव कर लें.

यह भर्ती अभियान कुल 116 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. इसमें से 50 रिक्तियां ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों के लिए हैं, 40 रिक्तियां तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस के लिए हैं और 26 रिक्तियां ट्रेड अपरेंटिस के लिए हैं. उम्मीदवार का चयन केवल शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स की मेरिट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित पर्सनल इंटरव्‍यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर होगा. कोई भी अन्‍य जानकारी पाने के लिए उम्‍मीदवार नीचे दिए लिंक पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement