Delhi Police Recruitment: दिल्ली पुलिस ने हेड कांस्टेबल के पदों पर रद्द की भर्तियां, ये है वजह

Delhi Police Recruitment 2021 Cancelled: दिल्ली पुलिस ने दो पदों पर होने जा रही भर्तियों को रद्द कर दिया है.दिल्ली पुलिस द्वारा वर्ष 2019 में हेड कांस्टेबल (क्लर्क) के पद पर 554 और हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलैस ऑपरेटर/ टेली प्रिंटर ऑपरेटर) के पद पर 649 वैकेंसी निकाली थी.

Advertisement
दिल्ली पुलिस ने दो पदों पर रद्द की भर्तियां दिल्ली पुलिस ने दो पदों पर रद्द की भर्तियां

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • प्रशासनिक कारणों के कारण रद्द की गई भर्तियां
  • हेड कांस्टेबल (क्लर्क) के पद पर निकाली गई थी 554 भर्तियां

Delhi Police Recruitment 2021 Cancelled: दिल्ली पुलिस ने दो पदों पर होने जा रही भर्तियों को रद्द कर दिया है. पुलिस ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए हेड कांस्टेबल पद की दो भर्तियों को रद्द कर दी हैं. दरअसल, दिल्ली पुलिस द्वारा वर्ष 2019 में हेड कांस्टेबल (क्लर्क) के पद पर 554 और हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलैस ऑपरेटर/ टेली प्रिंटर ऑपरेटर) के पद पर 649 वैकेंसी निकाली थी.

Advertisement

इन पदों पर की जानी थी सीधी भर्तियां
इन पदों पर सीधी भर्ती की जानी थी. अब दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी कर दोनों पदों पर भर्तियां रद्द करने की जानकारी दी है. दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल पदों के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. दरअसल, हेड कांस्टेबल क्लर्क के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन सीबीई यानी कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, मानदंड परीक्षा और शारीरिक दक्षता, कंप्यूटर फॉर्मेटिंग और टाइपिंग टेस्ट के जरिए किया जाना था.

शुल्क को लेकर जारी नहीं की गई जानकारी
इसके लिए 12वीं पास और टाइपिंग योग्यता मांगी थी. उम्मीदवारों ने आवेदन शुल्क के तौर पर उम्मीदवारों ने 100 रुपये का शुल्क दिया था. हालांकि, इसे वापस किया जाएगा या नहीं इसे लेकर कोई सूचना जारी नहीं की गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement